scorecardresearch
 

'तुम पसंद आ गई, कितने पैसे लोगी', लड़की ने बनाया पीछा करने वाले का VIDEO

ब्रिटेन के Cardiff शहर में शाम के वक्त सड़क पर चल रही एक लड़की का पीछा करने लगा. लड़की के मना करने पर भी वह नहीं माना और उससे कई निजी सवाल करने लगा. इसके बाद लड़की ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लड़की ने लिखा- No Means No.

Advertisement
X
फैशन मार्केटिंग की स्टूडेंट हैं एम्मा (Credit- Emma Grayson/Instagram)
फैशन मार्केटिंग की स्टूडेंट हैं एम्मा (Credit- Emma Grayson/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 मिनट तक लड़की को फॉलो करता रहा शख्स
  • लड़की ने करीब 1 मिनट का वीडियो किया शेयर

शाम के समय सड़क पर 22 साल की एक लड़की का पीछा करने और उसे साथ चलने का ऑफर देने का एक वीडियो सामने आया है. लड़की को देखकर अनजान शख्स बाइक से उतरता है और उन्हें फॉलो करने लगता है. शख्स लड़की को साथ चलने के बदले पैसे ऑफर करता है. लड़की मना करती है लेकिन शख्स पीछे पड़ जाता है. लड़की ने इसका वीडियो भी शेयर किया जिसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है. 22 साल की एम्मा ग्रेसन 17 जुलाई को कार्डिफ रोड से गुजर रही थीं. इसी दौरान एक शख्स उनके पीछे पड़ गया. 10 मिनट तक वह एम्मा को फॉलो करता रहा और भद्दे कमेंट्स करता रहा. उन्होंने इस वाकये को डरावना बताया है.

एम्मा ने करीब 1 मिनट का वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- No means NO. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.

वीडियो में एम्मा से शख्स कहता सुनाई देता है- मुझे तुम्हारा साथ चाहिए. जवाब में एम्मा ने कहा कि वह उसे नहीं जानती हैं. इस पर शख्स ने कहा- लेकिन मैंने तुम्हें पहली बार देखा है और तुम्हें पसंद करने लगा हूं. वह आगे कहता है- मैं तुम्हें पसंद नहीं आया? क्या मैं तुम्हें छोड़ दूं? सुनो, मेरे पास बहुत पैसे हैं. बहुत ही पैसे हैं.

Advertisement

एम्मा ने दूसरी बार कहा कि वह इंटरेस्टेड नहीं हैं और वह रिलेशनशिप में हैं. शख्स ने जवाब दिया- लेकिन तुम बहुत खूबसूरत हो. मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं. तुम्हें कितने पैसे चाहिए?

एम्मा कार्डिफ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में फैशन मार्केटिंग की स्टूडेंट हैं. मामले को लेकर Walesonline से बातचीत में एम्मा ने कहा कि वह अपनी दोस्त से मिलने जा रही थीं. इसी दौरान करीब 40 साल एक शख्स उनके पास आ गया. शख्स उनसे बात करना चाह रहा था लेकिन वह शख्स को इग्नोर करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही थीं.

एम्मा ने कहा कि यह पब्लिसिटी महिलाओं के हैरेसमेंट पर डिस्कशन के लिए अच्छा है. एम्मा ने कहा कि सिचुएशन हैंडल करने के तरीके को लेकर उनपर कई लोगों ने हमला भी बोला. कुछ लोगों ने तो मेरे पहनावे पर सवाल उठाया. मुझ पर बालों से खेलने और शख्स के साथ फ्लर्ट करने का आरोप लगाया गया.

एम्मा के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- वीडियो बनाओ! और अपने बालों को छूना बंद करो. दूसरे ने कहा- तुम उसे बहुत समय दे रही हो. बहुत ही ज्यादा पोलाइट. तटस्थ और लाउड बनो. एम्मा ने कहा है कि ऐसे कई लोगों ने निगेटिव कमेन्ट्स किए. हालांकि, काफी लोगों ने युवक की हरकत की निंदा की.

Advertisement
Advertisement