शादियों का सीजन शुरू हो गया. ऐसे में शादियों से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में प्लेन में सादी किए जाने की खबर सुर्खियों में रही थी. मगर, चलती ट्रेन में शादी किए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में बनी हुई है. कपल ने चलती ट्रेन में शादी रचाई है.
फिल्मी स्टाइल में हुई इस शादी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. लड़के ने लड़की की मांग भरी, दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. कोट में मौजूद अन्य यात्रियों ने तालियां बजाई. इसके बाद लड़का-लड़की गले मिले. लड़की के चेहरे पर ऐसे भाव नजर आ रहे हैं जैसे आखिरकार उसकी मुराद पूरी हो गई हो. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की राय भी दे रहे हैंस, कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जसीडीह की बीच चलने वाली किसी ट्रेन का बताया जा रहा है.
चलती ट्रेन में कपल ने की शादी
दरअसल, सोशल मीडिया पर चलती ट्रेन में कपल की शादी का वीडियो वायरल है. ट्रेन के कोच में ब्लू रंग की जैकेट पहना हुआ लड़का और लाइट पिंक कलर का स्वेटर पहनी हुई लड़की आमने-सामने खड़े हैं. उनके चारों तरफ कई सारे लोग खड़े हुए हैं.
मांग में भरा सिंदूर, पहचाना मंगलसूत्र और जयमाल
कपल एक-दूसरे को माला पहनाता दिखाई दे रहा है. वहीं, लड़के ने लड़की की मांग भी भरी और उसे मंगलसूत्र भी पहचाना. जैसे ही लड़की की मांग में लड़का सिंदूर भरता है, तुरंत ही आस-पास खड़े अन्य यात्री ताली बजाते हैं. माला पहनाने के बाद लड़का-लड़की गले लगते हैं. लड़की के चेहरे पर सुकून सा नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे उसकी मुराद पूरी हो गई हो. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की राय दे रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने किया कमेंट
गोल्डन वर्ड्स नाम के यूजर ने कमेंट किया है कि काफी संस्कारी लगते हैं. एक शख्स ने कहा कि लगता है कपल ऑउट ऑफ कंट्रोल था. एक ने लिखा ''बाद में पति के पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रही है, संस्कारी पत्नी मिली है.'' एक ने लिखा कि ट्रेन देरी से चल रही होगी और उधर शादी के ठिकाने पहुंचने से पहले शुभ मुहूर्त निकला जाता दिखा होगा, इसलिए ट्रेन में ही शादी रचाली.