जंगल का राजा कौन? यकीनन यह सवाल आते ही हम सभी का जवाब एक ही होगा, लेकिन समय बदल गया है. परिस्थितियां बदल गई हैं और कहीं नहीं तो कम से कम एक वीडियो देखने के बाद यकीन हो चला है कि जंगल का राजा शेर नहीं बंदर है!
शेर सबसे ताकतवर है, लेकिन एक बंदर की फुर्ती के आगे वह बेबस है. सोशल साइट्स पर इन दिनों दो बाघों और बंदर की लड़ाई या यह कहें कि बंदर के इलाके में आए बाघों की बेबसी का वीडियो लोगों को खूब रास आ रहा है. इंसान अपने घर और जमीन के लिए जीवन भर संघर्ष करता है और शायद जंगल में यह बंदर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है.
क्या है वीडियो में
दरअसल, वीडियो में दो इंडो-चीनी बाघ नए ठिकाने की तलाश में एक जगह को चुनते हैं, लेकिन उनके ऊपर मंडरा रहा एक बंदर उनकी नाक में दम कर देता है. शुरुआत हल्की नोंकझोक से होती है, लेकिन बंदर की कान खिंचाई दोनों बाघों पर भारी पड़ती है. आखिरकार बाघ हार मान लेते हैं और बंदर समेत उस जगह से तौबा कर लेते हैं.
आप भी देखिए और तय कीजिए कि जंगल का असली राजा कौन है...