scorecardresearch
 

MP: वैक्सीन से नहीं होते नपुंसक, लगवाकर 3-4 महीने तक चेक किया: MLA संजय पाठक

मध्य प्रदेश के कटनी में कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित तो कर रहे हैं लेकिन इसके लिए जो उदाहरण दे रहे हैं वह अपने आप में अजीब है.

Advertisement
X
 पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक.
पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय पाठक का वीडियो वायरल, मंच से विधायक का अजीब बयान
  • मंच से लोगों को कर रहे वैक्सीन लगवाने प्रेरित

मध्य प्रदेश के कटनी में कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित तो कर रहे हैं लेकिन इसके लिए जो उदाहरण दे रहे हैं वह अपने आप में अजीब है.

Advertisement

कोरोना से बचाव का एक ही उपाय और वह है वैक्सीन, यह कहने के साथ ही वह मंच से एक बात और कह रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि यदि वैक्सीन लगवाई तो नपुंसक हो जाएंगे.

पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का एक वीडियो वायरल.
पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का एक वीडियो वायरल.

संजय पाठक का कहना है कि जब मैं वैक्सीन लगवा कर आया और यह बात मैंने सुनी तो मैं भी टेंशन में आ गया, फिर मैंने तीन-चार महीने चेक किया तो कुछ नहीं हुआ. इसलिए आप भी टेंशन में मत आना और किसी की बातों को दिल पर मत लेना. हर हाल में वैक्सीनेशन कराना जरूरी है.
 
हालांकि, संजय पाठक ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की जो बात कही वह बिल्कुल सही है लेकिन उदाहरण कुछ और भी दिया जा सकता था. अब सोशल मीडिया पर पाठक का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं मंच पर भी जब पाठक यह बात कहते हैं तो लोगों के जोर से हंसने की आवाज साफ तौर पर सुनाई दे रही है. कुल मिलाकर विधायक जी का उदाहरण लोगों ने गंभीरता में कम और मजाक में कुछ ज्यादा ले लिया.

(इनपुट: कटनी से अमर ताम्रकार की र‍िपोर्ट)

यह भी पढ़ें:  


MP: बीजेपी के सबसे अमीर विधायक पर कमलनाथ सरकार ने कसा शिकंजा, बंद हुईं खदान

शिवराज के 'रईस' मंत्री पर कसा आयकर का शिकंजा, शुरू की आखिरी कोशिश

 

 

Advertisement
Advertisement