scorecardresearch
 

साड़ी, जूते और आंखों पर चश्मा.... जब महिलाओं ने फुटबॉल के मैदान पर दनादन दागे गोल, VIDEO

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक अनूठी प्रतियोगिता का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दरअसल इस क्लिप में महिलाओं को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. ऐसा खेल जिसमें काफी भागदौड़ के चलते इसका ड्रेस कोड हाफ पेंट है, उस खेल को साड़ी में खेल लेना बिलकुल भी आम बात नहीं है.

Advertisement
X
साड़ी पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबाल
साड़ी पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबाल

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है... फिल्म 'स्त्री' का ये डायलॉग कभी-कभी तो बिलकुल ही सच साबित होता है कि एक महिला के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला. यहां आयोजित एक अनूठी प्रतियोगिता का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दरअसल इस क्लिप में महिलाओं को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

दुनिया की किसी भी कोने में जाकर देखें तो महिलाएं कई बार तमाम बंधनों के बावजूद हर उम्मीद पर खरी उतरने के लिए काफी बेहतर काम कर रही होती हैं. भारत की बात करें तो यहां महिलाएं 5-6 गज की साड़ी लपेटे सारा घर संभालने के साथ- साथ बाहर के काम भी तेजी और आसानी से करती दिखती हैं. जो कोई स्थिर बैठकर उनका रूटीन देख ले तो हैरान रह जाए. वायरल क्लिप भी इसी तरह हैरान करती है. ऐसा खेल जिसमें काफी भागदौड़ के चलते इसका ड्रेस कोड हाफ पेंट है, उस खेल को साड़ी में खेल लेना बिलकुल भी आम बात नहीं है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक छोटे से वीडियो में महिलाओं के एक समूह को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. वे पेशेवरों की तरह खेल रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वह इसे खूब इंज्वाय भी कर रही हैं. इनमें से कुछ ने मराठी स्टाइल में साड़ी को पहना हुआ है. महिलाओं ने अपनी साड़ियों के साथ स्नीकर्स पहने हुए हैं. कुछ ने तो गॉगल्स भी लगाए हुए हैं.

Advertisement

ये प्रतियोगिता 25 मार्च को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित की गई थी. दो दिवसीय प्रतियोगिता का नाम "साड़ी में गोल" रखा गया था. इस प्रतियोगिता में 25 से 50 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया. जब से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग हैरान हैं. 

डिलीवरी से पहले साइकिल से अस्पताल पहुंची

ये कोई पहली बार नहीं है जब औरतों ने कुछ ऐसा कर दिखाया हो जो पुरुषों के लिए सोच से भी परे होता है. ऐसा ही कुछ साल 2021 में न्यूजीलैंड में हुआ था. यहां कोई और नहीं बल्कि एक महिला सांसद ने जिस तरह अपने बच्चे को जन्म दिया वह सुनकर सब हैरान रह गए. गर्भवती सांसद जूली एन जेंटर ने रात के 2 बजे लेबर पेन उठने पर साइकिल से ही अस्पताल की दौड़ लगा दी और कमाल की बात ये है कि एक घंटे के भीतर 3.04 बजे उन्होंने बच्चे को जन्म भी दिया.

'साइकिल पर तो नहीं सोचा था लेबर पेन'

जूली ने सोशल मीडिया को जरिए लोगों को ये जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर साइकिल राइड से लेकर बच्चे के जन्म तक की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'बड़ी खबर! आज सुबह 3.04 बजे हमारे परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत हुआ. मैंने अपना लेबर पेन साइकिल पर तो कभी नहीं सोचा था, लेकिन ऐसा हुई. हम जब अस्पताल के लिए निकले तो उतनी दिक्कत नहीं थी लेकिन अस्पताल की 2-3 मिनट की दूरी को पार करने में हमें 10 मिनट लग गए. और अब हमारे पास एक प्यारा स्वस्थ बच्चा है जो अपने पिता की गोद में सो रहा है. ख्याल रखने वाली इतनी अच्छी टीम पाना भाग्यशाली है, जिसके चलते डिलीवरी जल्दी हो सकी.'
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement