scorecardresearch
 

'आलीशान बिल्डिंग, स्विमिंग पूल...' सोशल मीडिया पर छाया स्कूल का विज्ञापन, VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल का क्रिएटिव विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ ऐसा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
स्कूल का रैप विज्ञापन
स्कूल का रैप विज्ञापन

हाल में पंजाब के पटियाला के एक स्कूल का अनोखा विज्ञापन वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर स्कूल की ये अलग मार्केटिंग स्ट्रेटजी खूब चर्चाएं बटोर रही है. इस विज्ञापन को पुल्कित कोच्चर नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया. 

Advertisement

'आलीशान बिल्डिंग, स्विमिंग पूल'

इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में तीन छात्र दिखाई दे रहे हैं, जो एक दूसरे की तरफ पीठ किए खड़े हैं. बैकग्राउंड में स्कूल के बारे में जानकारी देता एक पंजाबी रैप सॉन्ग चल रहा है और ये बच्चे लिप सिंक कर रहे हैं. इसके शब्द कुछ ऐसे हैं 'आलीशान बिल्डिंग, स्विमिंग पूल, म्यूजिक क्लास...'. वीडियो के नीचे स्कूल का नाम - 'प्ले वेज़ सीनियर सेकंडरी स्कूल' लिखा है.

 रैप स्टाइल में विज्ञापन 

ये पहली बार है जब किसी स्कूल ने रैप स्टाइल में विज्ञापन दिया हो. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'इस स्कूल एड को बार- बार देख रहा हूं, पंजाब में एक आम दिन'. वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तर इस पर 81 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं कई लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

'मुझे भी इस स्कूल में पढ़ना है'

किसी ने लिखा- 'करन जौहार को अपनी फिल्म 'स्टूडेंड ऑफ द ईयर' के अगले पार्ट के लिए इससे प्रेरणा लेनी चाहिए'. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- 'मैं ग्रेजुएशन कर चुका हूं और नौकरी कर रहा हूं लेकिन मेरा इस स्कूल में पढ़ाई करने का बहुत मन कर रहा है. कितना शानदार एड बनाया है.'

'घर वालों के दबाव में टीचर बन गया'

वहीं किसी ने मजे लेते हुए लिखा- ऐसे विज्ञापन का आइडिया उस टीचर को आया होगा जो सिंगर बनना चाहता था लेकिन घर वालों के दबाव में आकर टीचर बन गया. इस वीडियो को स्कूल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. 

स्कूल ने दिया था नौकरी का अनोखा एड

स्कूल से जुड़े अनोखे एड का ये कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले गुजरात के एक स्कूल ने गणित के लिए टीचर हायर करने के लिए एक एड दिया था. इसमें फोन नंबर की जगह एक काफी कठिन इक्वेशन थी. इसे सॉल्व करने पर ही सही कॉन्टेक्ट नंबर सामने आ सकता था. यानी विज्ञापन का सीधा मतलब था कि यदि आप इस इक्वेशन को सॉल्व करने की क्षमता रखते हैं तो हमारा सही फोन नंबर मिलेगा, कॉल कीजिए और नौकरी के लिए आवेदन कीजिए. ये एड इतना दिलचस्प था कि बिजनेस टाइकूल हर्ष गोयंका ने भी इसे अपने अकाउंट से शेयर किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement