scorecardresearch
 

20 हजार हुआ बिल तो बगल के दरवाजे से भागा ग्रुप, वीडियो वायरल

रेस्त्रां मालिक ने लिखा कि ये पैसे की बात नहीं, बल्कि सिद्धांत की बात है. इसकी वजह से रेस्त्रां के स्टाफ काफी अपसेट हो गए थे.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

Advertisement

एक रेस्त्रां मालिक का शेयर किया हुआ वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है जिसमें करीब 20 हजार रुपये बिल होने पर कुछ लोगों को बगल के दरवाजे से भागते हुए दिखाया गया है. मालिक ने सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लिखा कि वे याद दिलाना चाहते हैं कि ये लोग बिल भरना भूल गए और पुलिस इनसे बात करना चाहती है.

मामला इंग्लैंड के डेवन का है, जहां Pier House नाम के रेस्त्रां में छह लोग खाने के लिए आए थे. कथित आरोपियों के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हजार बार शेयर किया गया है. रेस्त्रां के मालिक रॉब ब्रैडिक ने कहा कि तीन पुरुष और तीन महिला ग्रुप में खाने के लिए आए थे और शराब भी पी. रॉब ने लिखा कि खाना खाने वाले इन लोगों की रात अच्छी गुजरी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि उन्होंने इस ग्रुप को एक पेट्रोल पंप पर देखा था. रेस्त्रां मालिक ने लिखा कि ये पैसे की बात नहीं, बल्कि सिद्धांत की बात है. इसकी वजह से रेस्त्रां के स्टाफ काफी अपसेट हो गए और लोगों को समझना चाहिए वे इस तरह नहीं भाग सकते हैं.

मालिक की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. मालिक ने वीडियो पोस्ट करने के बाद खुद को बैटमैन के रूप में दिखाते हुए फोटो भी पोस्ट की.

Advertisement
Advertisement