सावन के महीने में भगवान शंकर के मंदिर में कई लोग भोग लगाते हैं और अपने मुरादें पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं. श्रावण के महीने में नागदेवता का दर्शन पवित्र माना जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दत्त की मूर्ति के सिर पर एक नागराज फन निकाल कर विराजमान दिखे.
यह वीडियो पुणे जिले के इंदापुर तालुका के निरगुडे गांव का बताया जा रहा है. यहां के जाग्रत लिंबराज के मंदिर में मंगलवार के दिन यह नजारा देखा गया. इस मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार और मंगलवार को यात्रा का आयोजन होता है. इस दिन भगवान शंकर के मूर्ति पर अभिषेक किया जाता है.
पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से यह यात्रा नहीं हो पाई है. कुछ चुनींदा भक्तों के साथ मंगलवार को मंदिर में धार्मिक विधि की गई. इस दौरान जैसे भगवान शंकर के गले में फन निकालकर नाग दिखाई देता है, वैसे ही दत्त मूर्ति के सिर पर एक नाग फन निकालकर बैठा था.
इस बात की खबर मिलते ही मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ा था. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धार्मिक विधि संपन्न होने के बाद सर्प मित्र इस नाग को वन विभाग के हिस्से में छोड़ कर आ गए.
यह भी पढ़े:
कोबरा पकड़ लाइव वीडियो में बता रहा था बचाव के नुस्खे, डंसने से थोड़ी देर में मौत
सूप बनाने के लिए काटा था कोबरा, 20 मिनट बाद कटे फन ने डसा, शेफ की मौत