सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भिखारी अपनी थाली में दो कुत्तों को दूध पिलाता नजर आ रहा है. इस छोटे से वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि इस शख्स की हालत खराब है. बावजूद इसके वो सड़क पर बैठे कुत्तों की भूख मिटा रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कोई भी व्यक्ति पैसे से अमीर या गरीब नहीं बनता बल्कि व्यक्ति दिल से अमीर बनता है.
सुशांत अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे दिलचस्प वीडियो शेयर करते हैं. जिन्हें खूब देखा जाता है. जैसे ही सुशांत ने इस वीडियो को शेयर किया वो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो हजारों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई बार इस वीडियो को रिट्वीट भी किया जा चुका है.
Poor by wealth...
Richest by heart 🙏 pic.twitter.com/OlMsYORNI2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 16, 2020
भूखे कुत्तों को दूध पिलाता शख्स
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके पास पहनने के लिए कपड़ा नहीं है. वो सड़क पर बैठे दो आवारा कुत्तों की भूख मिटा रहा है. लोग इस शख्स को गरीब, भिखारी या बेसहारा कुछ भी कहें. लेकिन इसका व्यवाहर आपको बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर कर देगा.
लोग सोशल मीडिया पर इस शख्स की कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर दूध पिलाने वाले शख्स की लोग जमकर तारीफ कर हैं. कई यूजर्स सलाम ठोक रहा हैं, तो कोई इस बुजुर्ग व्यक्ति से सीखने की बात कह रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स इस वीडियो को देखकर कर रहे हैं.