scorecardresearch
 

मुंबई लोकल में फिर थप्पड़बाजी! खचाखच भरी ट्रेन में मारपीट करने लगी महिलाएं, VIDEO

मुंबई की लोकल ट्रेन में एक बार फिर हंगामे का वीडियो वायरल हुआ है. यहां दो महिलाओं में ऐसी बहस छिड़ी की मामला मारपीट तक आ गया. यहां एक महिला ने दूसरी को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@Mumbaimatters
फोटो- Twitter@Mumbaimatters

बीते दिनों ट्रेन और मेट्रो में लड़ाई झगड़ों के कई वीडियो वायरल हुए. कहीं सीट को लेकर बवाल हुआ तो कहीं अश्लीलता फैलाने को लेकर. इधर दिल्ली मेट्रो ने तो इन चीजों को लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की लेकिन लोग नहीं बदले. अब एक बार फिर ताजा मामला मुंबई की लोकल ट्रेन का है.

Advertisement

महिला को जड़ा थप्पड़

यहां भीड़ से भरे महिला कोच के अंदर दो महिलाओं में तीखी बहस छिड़ गई. सम्भवत: ये झगड़ा सीट को लेकर हुआ है. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब दोनों महिला में से बुजुर्ग महिला ने दूसरी तो थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिए. ट्विटर पर मुंबई मैटर्स नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में महिला धमकी देते हुए भी दिख रही है.

धक्का-मुक्की करती दिखी थीं महिलाएं

मेट्रो या लोकल ट्रेन के डिब्बों में हाथापाई  कोई नई बात नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिलाएं खतरनाक तरीके से चलती मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करती दिखी थीं. इसके अलावा हाल में ही थप्पड़बाजी का एक और मामला सामने आया था.

Advertisement

पहले भी हुई थप्पड़बाजी

हाल में वायरल हुए इस वीडियो में  खचाखच भरी ट्रेन में अचानक किसी बात को  लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं. यहां बात बहस ही नहीं बल्कि मार पीट तक पहुंच गई. एक महिला दूसरी को जोरदार चांटा मारती है तो बदले में दूसरी भी नहीं चूकती और उसे थप्पड़ जड़ देती है. साथ ही बुरी तरह उसके बाल नोंचने लगती है. ट्रेन में हंगामा मच जाता है.

'एक दूसरे के बाल नोंचे'

आसपास की महिलाएं किसी तरह महिला के बाल दूसरी महिला की पकड़ से छुड़ाती हैं. तब जाकर मामला शांत होता है. इस घटना ने एक बार फिर उन चुनौतियों और असुविधाओं को उजागर किया है जिनका सामना यात्रियों, विशेषकर महिलाओं को खचाखच भरी मुंबई लोकल ट्रेनों में करना पड़ता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement