scorecardresearch
 

'मेट्रो तुम्हारे बाप की...', Delhi Metro में फिर भिड़ीं महिलाएं, जमकर धक्का- मुक्की, Video

एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. झगड़ा इतना बढ़ा कि वे धक्का- मुक्की करने लगीं. दोनों के बीच गंदी बहस भी होती दिखती है जिसमें वे एक दूसरे को उल्टा- सीधा कह रही हैं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में भिड़ी महिलाएं
दिल्ली मेट्रो में भिड़ी महिलाएं

दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई झगड़े, डांस, गाने और रील्स बनाने जैसी कई चीजें देखने को मिलती है. कई बार सोशल मीडिया के लिए मेट्रो में नाच गाना करते लोगों के वीडियो वायरल हुए तो डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी. हालांकि इसके बाद भी स्थितियों में खास सुधार नहीं दिख रहा और लोग मेट्रो में अजीबगरीब हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

Advertisement

'मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है'

ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. हाल में सामने आए दिल्ली मेट्रो के वीडियो में दो महिलाएं बुरी तरह झगड़ती दिख रही हैं. संभवत: ये झगड़ा सीट को लेकर हुआ है. वीडियो में दोनों एक दूसरे को भला बुरा कह रही हैं. एक ने तो ये तक कह दिया- मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है.

बहस के साथ धक्का-मुक्की करने लगी औरतें

इसके साथ ही एक बार को दोनों महिलाओं में बहस के बीच धक्का- मुक्की भी होती है.  वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'एक करियर एडवाइस दूं?... मेट्रो में कैमरा लेकर मेट्रो व्लॉगर बन जाओ बहुत स्कोप है.' एक अन्य ने लिखा- 'मेट्रो में ऐसा हर कुछ हो रहा है जो नहीं होना चाहिए, उफ्फ ये लोग...'.

Advertisement

मेट्रो में पहले भी भिड़ी महिलाएं

मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी.

इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’


 

Advertisement
Advertisement