देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस बीच बिजनेसमैन विजय माल्या ने गणेश चतुर्थी पर एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने माल्या से पैसा लौटाने की मांग भी की है.
दरअसल, विजय माल्या हजारों करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में भारत में वांटेड है. सरकार माल्या को वापस लाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में जब माल्या ने ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उनसे पैसे वापस लौटाने की मांग करने लगे.
'घर आ जा परदेसी, तेरा देश बुलाए'
बता दें कि विजय माल्या ने 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर एक ट्वीट किया. कुछ ही देर में उनका ये ट्वीट वायरल हो गया. किसी ने उनसे देश लौट आने को कहा तो किसी ने बैंकों के लूटे पैसे लौटाने की बात कही.
Paisa wapas kab krega?
— Vishal Vaibhav (@Jonsnow_vv) August 31, 2022
Are paise lauta do sare tyohar happy.ho jaenge india me 😁
— Anurag Nigam🇮🇳🇮🇳 (@AnuragN22) August 31, 2022
Ghar aaja pardeshi tera desh bulava re 😅😅
— virat kohli (#chiku) (@Umeshjoshi2406) August 31, 2022
विशाल वैभव नाम के यूजर ने लिखा- पैसा वापस कब करेंगे? वहीं, अनुराग निगम ने कहा- 'अरे पैसे लौटा दो सारे तो त्योहार हैप्पी हो जाएंगे इंडिया में. विराट नाम के यूजर लिखते हैं- 'घर आ जा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे.'
SBI is closed today https://t.co/UT3AgylY4q
— Merwin S Immanuel (@merwinwins) August 31, 2022
😂 kaha ho seth aaj kal aao SBI branch pr kabhi
— Raghav Kedia 🇮🇳 (@RaghavKedia19) August 31, 2022
Sir ji paiso ka kya hua
— Rohit Stan #PKMKB (@highon_beer) August 31, 2022
Paisa wapas kr do, sab happy happy ho jayega..😂😂
— Ajit Singh (@rajpootajit2) August 31, 2022
टीचर : विजय माल्या का संधि विच्छेद बताओ।
— ༒आर. के. साह༒ (@RKSAH_RRBian) August 31, 2022
बालक : विजय + माल + ले + गया ।
बन गया विजय माल्या
टीचर : शाबाश !! 😂
राघव ने लिखा- 'कहां हो सेठ आजकल, आओ SBI ब्रांच पर कभी.' इसपर यूजर अश्विनी ने जवाब दिया- 'लंच के बाद आएंगे.' कुछ यूजर्स ने कहा की भारत के बैंक विजय माल्या का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पूछा- माल्या, आपने इतने पैसों का आखिर किया क्या?
Han sir, Laxmi ji to aap le gye
— karamvir (@___sonu) August 31, 2022
This guy only tweets when banks are closed.
— 𝘼 𝘽 𝙃 𝘼 𝙔 (@abhay_tweetzz) August 31, 2022
— Shubham (@Bara_ki_dher) August 31, 2022
आपका सही है सर ऐसे ही तीज त्योहार पर ट्वीट करते रहा करिए , एकदम मस्त👌👌👌❤️❤️
— Euresian by Birth (@stiwariji) August 31, 2022
आरके साहू नाम के यूजर ने तो विजय माल्या के नाम का संधि विच्छेद तक कर डाला. साहू ने लिखा- विजय+माल+ले+ गया= विजय माल्या. गौरतलब है कि विजय माल्या पर मनी लॉन्ड्रिंग, बैंक फ्रॉड, हेराफेरी समेत कई आरोप हैं और वे देश से फरार हैं.