scorecardresearch
 

विजेंदर के लिए बैड-बाजा के साथ सजी बारात

स्टार मुक्केबाज विजेन्दर का बैंड बाजा बजने वाला है. शादी दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्चना के साथ हो रही है.

Advertisement
X
विजेंदर
विजेंदर

स्टार मुक्केबाज विजेन्दर का बैंड बाजा बजने वाला है. शादी दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्चना के साथ हो रही है. फोटो देंखें

Advertisement

दुल्हन की पहचान और शादी की बात, सबकुछ विजेन्दर ने आखिरी लम्हों तक गोपनीय बनाए रखा. शादी के बाद हरियाणा के भिवानी में उनके गांव कालूवास में जोरदार रिसेप्शन की तैयारियां चल रही है.

बॉक्सिंग रिंग के चैंपियन विजेन्दर दिल का दांव हार चुके है और 17 मई, मंगलवार को सात फेरे लेने जा रहे हैं. खेल की कामयाबी के साथ-साथ छोटे पर्दे और विज्ञापनों की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले विजेन्दर अब जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

विजेन्दर ने इस निजी मामले को आखिर तक लोगों की नजरों से बचाए रखा, इसलिए किसी को पता नहीं चला कि विजेन्द्र दिल्ली में दिल हार चुके हैं. दुल्हन की तस्वीर तो दूर की बात, शादी के कार्ड के जरिए लोगों को पता चला कि लड़की का नाम अर्चना सिंह है.

Advertisement

अर्चना सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दिल्ली में शादी कहां होगी, इसे भी गुप्त रखा गया है, लेकिन गांव में शादी की चहल-पहल अभी से दिखने लगी है. विजेन्द्र के गांव कालूवास में शादी के दूसरे
दिन रिसेप्‍शन होना है. इंतजार सबको है कि आखिर कहां बजेगा बैंड बाजा और कैसी होगी चैंपियन की दुल्हन?

Advertisement
Advertisement