scorecardresearch
 

20 फीट लंबे सांप के पेट से निकली ऐसी चीज, देखकर गांव वाले रह गए दंग

गांव के लोगों को एक Boa Constrictor सांप दिखाई दिया. वह करीब 20 फीट लंबा था. उसका पेट काफी फूला हुआ था. बाद में उसके पेट से जो निकला, उसने गांव वालों को हैरान कर दिया. इस घटना का हैरान कर देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
गांव वालों को दिखा विशालकाय सांप (सांकेतिक फोटो/गेटी)
गांव वालों को दिखा विशालकाय सांप (सांकेतिक फोटो/गेटी)

एक गांव में भेड़ चराने वाले लोगों को करीब 20 फीट लंबा सांप दिखाई दिया. सांप का पेट काफी फूला हुआ था. यह देखकर गांव वालों को शक हुआ. इसके चलते उन्होंने सांप का पेट फाड़ दिया. बाद में सांप के पेट से जो निकला उसे देख उनके होश उड़ गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.  

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ब्राजील के अमेजन रेनफॉरेस्ट (Amazon Rainforest) क्षेत्र का है. जहां Sitio Boa Vista और Povoado Santo Antonio इलाके के लोगों को बीते हफ्ते एक विशालकाय सांप दिखा. ये बोआ कन्स्ट्रिक्टर सांप लगभग 20 फीट लंबा था. 

दरअसल, ग्रामीणों की एक भेड़ गायब थी. ऐसे में जब उन्हें बोआ कन्स्ट्रिक्टर (Boa Constrictor) दिखाई दिया तो उनको शक हुआ. क्योंकि सांप का पेट काफी फूला हुआ था. इस बीच जब कुछ लोगों ने चाकू से सांप का पेट काटा तो उसके अंदर से एक पूरी भेड़ बाहर निकल आई.  

सांप के पेट से निकली भेड़

18 मार्च को हुई इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लोगों की भीड़ बोआ कन्स्ट्रिक्टर सांप को घेर कर खड़ी है. कुछ लोग चाकू से उसके पेट को काट रहे हैं. आखिर में सांप के पेट से भेड़ का एक बच्चा निकलता है. वो अचेत अवस्था में पड़ा होता है. 
 
बोआ कन्स्ट्रिक्टर को अपने शिकार को पचाने में आमतौर पर पांच दिन तक का समय लग सकता है. वहीं, मामले पर ब्राजील के वन्य जीव अधिकारियों ने कहा कि जब किसी को Boa Constrictor मिले तो उसके साथ कुछ भी ना करें. बल्कि पर्यावरण पुलिस, पर्यावरण विभाग या दमकल विभाग को फोन करें. 

Advertisement

बता दें कि पिछले हफ्ते एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति जोल हैरिंगटन पर 2.5 मीटर अजगर ने हमला कर दिया था. उसने जोल के चेहरे पर काट लिया था. उनके चेहरे से खून बहने लगा था. जोल ने कहा था कि अजगर का हमला किसी जोरदार थप्पड़ की तरह था. इस हमले में वो जमीन पर गिर पड़े थे. गनीमत रही कि उनकी जान बच गई . 


तोतों को लगी नशे की लत, अफीम की फसल कर रहे चट!


 

Advertisement
Advertisement