सोशल मीडिया पर अक्सर बाइक या कार से स्टंट करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. पुलिस ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है. जिसमें एक युवक THAR गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. उसके अगल-बगल गाड़ियों का काफिला चल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक बीच हाइवे THAR गाड़ी के ऊपर बैठकर वीडियो बना रहा है. उसकी गाड़ी काफी स्पीड में चल रही है. साथ में दूसरी गाड़ियों का एक लंबा-चौड़ा काफिला है. बैकग्राउंड में 'मने हीरो ना बनना विलेन रहने दे...' गाना बज रहा है.
सोशल मीडिया पर स्टंट करने वाले युवक का नाम प्रिंस पंडत बताया जा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर pandatprince नाम के पेज से पिछले महीने शेयर किया गया था. इस पेज पर डेढ़ लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस नाम से एक यूट्यूब चैनल (Prince Pandat NCR) भी है, जिसके करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Thar में लाल बत्ती और हाथ में पिस्टल...
गौरतलब है इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दो युवक Thar गाड़ी में सरेआम पिस्टल लहराते देखे गए. इसमें गाड़ी चलाने वाले युवक के हाथ में पिस्टल थी, जिसे वह वीडियो में बार-बार दिखा रहा था. वहीं, उसके साथ एक और युवक भी बैठा था जो कि पुलिस की वर्दी पहले हुए था. उसके कंधे पर इंस्पेक्टर रैंक के थ्री स्टार लगे थे. पुलिस वाली टोपी गाड़ी के आगे रखी थी. इतना ही नहीं गाड़ी के डैशबोर्ड पर लाल बत्ती भी लगी थी. मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है.
थार जीप पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त जीप को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/bIM3F37HIa
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 25, 2022
#ग्रेटरनोएडा
— Aviral singh (@aviralsingh7777) September 27, 2022
एक बार देख के तो मिर्ज़ापुर वाले मुन्ना भैया भी यही कहेगे जलवा हो तो इनके जैसा हो वरना ना हो
थार कार के अंदर लाल बत्ती हाथ में पिस्टल
कार पर आगे नंबर प्लेट की जगह नाम !#YogiAdityanath @Uppolice #Viral #Noida pic.twitter.com/RqmkuFPvGm
कुछ दिन पहले ही थार जीप (Thar Jeep) पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साथ ही उसकी गाड़ी को भी सीज कर दिया था. खुद नोएडा पुलिस ने इसका वीडियो शेयर किया था.