scorecardresearch
 

'न...ये ठीक नहीं हुआ', Olympics में डिस्क्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट तो टूटा फैंस का दिल

पेरिस ओलंपिक से आई आज की खबर भारतीयों के लिए थोड़ी निराशाजनक है. दरअसल, भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित किया गया है. ये देश के लिए ओलंपिक में तगड़ा झटका है. लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिख रहे हैं.

Advertisement
X
विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

इन दिनों जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है.इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

भारत ने भी अबतक तीन मेडल जीते हैं लेकिन आज की खबर भारतीयों के लिए थोड़ी निराशाजनक है. दरअसल, भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित किया गया है. ये देश के लिए ओलंपिक में तगड़ा झटका है. उनके फैंस और भारत के समर्थक दुखी है. लोग कह रहे हैं - न , ये ठीक नहीं हुआ है.

भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था.

विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन की घोषणा सामने आते हैं सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोग विनेश के समर्थन में ढेरों पोस्ट करने लगे. लोग सोशल मीडिया पर उनके प्रति प्यार और सपोर्ट जमकर उड़ेल रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को फोगाट ने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया था. उन्होंने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन उनके अयोग्य होते ही सारे अरमानों पर पानी फिर गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement