कहते हैं कि लोगों को मोबाइल की लत है और बच्चे तो मानो इसे छोड़ने के नाम ही नहीं लेते हैं. अब तो बच्चे स्कूलों तक में मोबाइल लाने से नहीं चूकते. लेकिन कोई मोबाइल के लिए किस हद तक जा सकता है? दरअसल, एक छात्र मोबाइल के लिए अपने टीचर की जान लेने पर उतारू हो गया. मामला चीन के Guangdong प्रांत का है.
यहां एक स्कूल में क्लास के बीच टीचर ने एक छात्र को मोबाइल पर गेम खेलते हुए देख लिया. टीचर ने कहा 'क्लास में पढ़ने की जगह मोबाइल देख रहे हो, लाओ इसे मुझे दो'. इसपर छात्र टीचर की बात इग्नोर कर अपने फोन को कसकर पकड़ लेता है. लेकिन आखिरकार टीचर फोन को उससे छीन ही लेता है और पढ़ाने के लिए आगे आ जाता है.
डोइंग पर वायरल वीडियो के अनुसार इसके बाद गुस्साया छात्र खड़ा हो जाता है और तेजी टीचर के पीछे जाता है. वह उसकी पीठ पर जोरदार लात मारता है, उसकी गर्दन कसकर पकड़ लेता है और जोर से दबाता है. मानो वह उसकी जान ही ले लेगा. वह दो बार उसका गला घोंटने की कोशिश भी करता है. हमले से हैरान टीचर एकदम से कुछ समझ नहीं पाता. इसके बाद बाकी बच्चे झगड़ा छुड़ाने के लिए आगे आते हैं.
स्टूडेंट के टीचर पर हमले का ये वीडियो डोइंग पर वायरल होने के बाद स्कूल ने उसे सजा देने की बात कही है हालांकि उसे क्या सजा दी जाएगी ये साफ नहीं किया है.इस वीडियो पर 9000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है और हजारों लाइक आए हैं. लोग कमेंट में पूछ रहे हैं- एक मोबाइल के लिए बच्चे को इतना गुस्सा कैसे आ सकता है कि टीचर का गला ही घोंट दे? एक अन्य ने कहा- टीचर होना और ये सब बर्दाश्त करना दुखद है.
बता दें कि चीन में मोबाइल फोन ज़ब्त होने पर स्कूली छात्रों का हंगामा कोई नई बात नहीं है. दो महीने पहले, ऑनलाइन गेम के आदी एक 15 साल के लड़के ने बीजिंग के एक अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन पर अपनी मां पर इसलिए बेरहमी से हमला किया था, क्योंकि उसने उसका स्मार्टफोन छीन लिया था. वहीं इसी साल फरवरी में, फोन छीनने से गुस्साए एक प्राइमरी स्कूल के छात्र ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया था.