इन दिनों इंटरनेट पर कुछ ऐसी चीजें भी वायरल हो जा रही हैं, जो काफी स्वाभाविक होती हैं. आम दिनों होने वाली इन हरकतों पर वैसे तो हमारा ध्यान नहीं जाता, लेकिन जब इसकी रील बनाई जाती है, तो ये घटनाएं दिलचस्प लगने लगती है. ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो आया है. इसमें वो स्वाभाविक तौर से बिन किसी झिझक के अपने टीचर को अपनी परेशानी बता रही है. उसकी मासूमियत और क्यूट से प्रॉब्लम को सुनकर उसके टीचर की भी हंसी छूट जाती है. दरअसल, बच्ची इतनी मासूम है कि वो जिस अंदाज में बातें कर रही है, उसे सुनकर कोई भी ठहर जाए.
टीचर को बच्ची ने बताई अपनी परेशानी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @LalitaRawat_07 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है - धूप से काली हो जाएंगी बारात जाना है... इसके साथ ही एक स्माइल वाली इमोजी भी है. इस वीडियो में कुछ बच्चे एक कमरे में पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं.
दिल खुश कर देगी बच्ची की मासूमियत
एक छोटी सी बच्ची अपने टीचर को बड़े ही प्यार से कहती है - गेट खोल दो. टीचर जैसे ही गेट खोलते हैं, बाहर से थोड़ी सी धूप अंदर आने लगती है. फिर अचानक से वही बच्ची कहती है - काली हो जाऊंगी. जब टीचर पूछते हैं काली क्यों हो जाओगी, तब बच्ची पूछती है- धूप से काली हो जाऊंगी... अरे मुझे बारात भी जाना है. ये सुनकर टीचर हंसने लगते हैं.
यूजर्स ने भी की बच्ची की तारीफ
बच्ची का अंदाज इतना क्यूट है और वह इतने मासूमियत से अपनी बातों को कह रही है कि उसे सुनकर कोई भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सकता है. यूजर्स भी बच्ची की बातों और उसके मासूम अंदाज की तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने कहा खुद को अच्छे से तैयार करना जरूरी होता है, ताकि धूप का असर न हो. एक और यूजर ने लिखा है सही बोल रही है बच्ची बेचारी धूप में काली हो जाएगी, बच्चे मन के सच्चे.