scorecardresearch
 

'राधे-राधे' गाते हुए अचानक नाचने लगा शख्स, वायरल हो रहा दिल्ली मेट्रो का ये Video

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों फिर काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक सख्स मस्ती में अचानक नाचना शुरू कर देता है और राधे-राधे के जयकारे लगाने लगता है. उसकी ये हरकत ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में डांस करता शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)
दिल्ली मेट्रो में डांस करता शख्स (सोशल मीडिया ग्रैब)

दिल्ली मेट्रो उन लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा है जो इस शहर में रहकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं और जिसके लिए एक कोने से दूसरे कोने तक उन्हें हर दिन यात्रा करनी होती है. दिल्ली मेट्रो ऐसे लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. ऐसे में इससे सफर करने वाले कई ऐसे भी लोग हैं, जो इसे रील, वीडियो ब्लॉगिंग और शॉर्ट्स बनाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

आए दिन यहां से ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो ऑनलाइन काफी सुर्खिया बटोरते हैं. इसमें से कई सारे वीडियो स्वाभाविक भी होते हैं, जैसे सीट या किसी और वजहों से यात्रियों के बीच विवाद या कोई सेलिब्रेशन. वहीं कुछ लोग यहां आकर स्पेशली वीडियो शूट भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. 

 डांसिंग दिल्ली मेट्रो मैन...
एक यात्री जिसे इंटरनेट ने डांसिंग दिल्ली मेट्रो मैन का नाम दिया है. इस शख्स का दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर  33 सेकंड का एक क्लिप पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है -दिल्ली मेट्रो में बिंज वॉच करने के लिए आपको किसी सदस्यता की आवश्यकता नहीं है.

अचानक से नाचने लगा शख्स
डांसिंग दिल्ली मेट्रो मैन को रेड लाइन पर चलती मेट्रो के गेट के पास खड़े देखा जा सकता है. संभवतः वह अपने स्टेशन से उतरने का इंतजार कर रहा है.  जल्द ही, वह कुछ शानदार डांस मूव्स के साथ 'राधे राधे' का सहज कोरस गाने लगता है और इसके साथ हाथ उठा-उठाकर डांस भी करने लग जाता है.  

अचानक से इस तरह डांस करने से आसपास के यात्री चौंक जाते हैं. फिर सबके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. इंटरनेट पर अधिकांश यूजर्स इस यात्री के बेफिक्र तरीके से प्रभावित हुए, जिस तरह से उसने बिना किसी दिखावे के स्वाभाविक तरीके से डांस करना शुरू कर दिया. वह कोई रील या ब्लॉग नहीं बना रहा था. 

Advertisement

वायरल वीडियो पर आ रहे दिलचस्प कमेंट
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है -  यात्रा करते समय यहां हमेशा मनोरंजन होता है. मैं लगभग हर दिन मेट्रो में ड्रामा देखता हूं, यह हमेशा इतना दिलचस्प होता है कि मुझे अपना फोन दूर रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है. दूसरे यूजर ने लिखा - अब तक रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली आती थी, अब अगली बार मेट्रो वालों को देखने आऊंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement