scorecardresearch
 

2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बना था मिथिलेश, अब YouTube पर आया गाना

दो लाख रुपये देकर आईपीएस बनने वाला मिथिलेश अब YouTube पर छाया हुआ है. मीडिया और इंटरनेट पर सुर्खियों में रहने वाले मिथिलेश अब अपने ऊपर बने बन गया है. उसने यूट्यूब पर 'वायरल आईपीएस मिथिलेश' के नाम से चैनल शुरू किया है.

Advertisement
X
वायरल फर्जी आईपीएस मिथिलेश
वायरल फर्जी आईपीएस मिथिलेश

बिहार के लखीसराय का रहने वाला मिथिलेश अब म्यूजिक एलबम में दिखाई दे रहा है. 2 लाख रुपये देकर IPS बनने के मामले से वह सुर्खियों में आया था. अब इस कहानी को भुनाने के लिए वह यूट्यूब पर सिंगर बन गया है. उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी 'वायरल आईपीएस मिथिलेश' रखा है. जमुई में उसे एक शख्स ने दो लाख रुपये देकर आईपीएस की वर्दी पहना दी थी और कहा था कि अब तुम अफसर बन गए हो. यह मामला मीडिया में काफी दिनों तक छाया रहा था. 

Advertisement

फर्जी आईपीएस बनने वाले मिथिलेश को अब यू्ट्यूब पर उसे अपने गाने का प्रोमोशन करते हुए सुना जा सकता है. यूट्यूब चैनल खोलने के साथ ही उसके 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. साथ ही उसके प्रोमोशनल अपील को 15 हजार बार देखा जा चुका है.अपने चैनल के माध्यम से वह लोगों से अपने गाने को हिट करवाने की अपील करता दिख रहा है. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यू्ट्यूब चैनल पर आकर उसका गाना देखने की बात करता दिखाई दे रहा है.  

फर्जी आईपीएस बनने की कहानी पर बना है गाना
बता दें कि कुछ स्थानीय गायकों ने मिथिलेश के फर्जी आईपीएस बनने की कहानी पर एक गाना बनाया है. मंगलवार को उसी गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया. इसी गाने को लोगों से देखने की अपील करते हुए मिथिलेश को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने गाने को देखने की अपील कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये देकर IPS बनने वाला मिथिलेश पहुंचा घर, कहा- पुलिस मेरे पैसे दिलवा दे  

पहले डॉक्टर बनने की कही थी बात
यह वही मिथिलेश है, जिसने कुछ दिन पहले दो लाख रुपये देकर एक शख्स से आईपीएस की वर्दी खरीदी थी. उसे वर्दी देने वाले शख्स ने कहा था कि अब वह आईपीएस बन चुका है. इसके बाद वह पास के थाने में जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.   दो लाख रुपये में आईपीएस बनने का यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था. जब मिथिलेश अपने गांव पहुंचा था, तो उसने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अब वह डॉक्टर बनेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement