प्रयागराज के महाकुंभ में 16 साल की मोनालिसा भोसले इन दिनों चर्चाओं में हैं. अपने परिवार के साथ माला बेचने आई मोनालिसा इतनी मशहूर हो गईं कि मेले में उनका बिजनेस करना मुश्किल हो गया. मोनालिसा की लोकप्रियता के बीच अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि लोग मोनालिसा की बहन को भी मोनालिसा समझकर उनके पीछे पड़ गए.
प्रयागराज के महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा भोसले ने अपनी बहन शिखा के साथ मिलकर एक वीडियो में सच्चाई बताई. इस वीडियो में मोनालिसा और शिखा दोनों ने बताया की लोग अक्सर शिखा को भी मोनालिसा समझ लेते हैं.
25 सेकंड के इस वीडियो में शिखा कहती हैं की जब भी मैं माला बेचने जाती हूं, लोग मुझे मोनालिसा समझते हैं. लेकिन मैं उनकी बहन हूं, मोनालिसा के काका की लड़की हूं. इस वीडियो को @MonalisaIndb नाम के अकाउंट से X पर पोस्ट किया गया. कैप्शन में लिखा-मेरी बहन शिखा और मैं एक जैसे दिखते हैं, आपको क्या लगता है?
देखें वायरल वीडियो
इसी तरह एक और वीडियो वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और अब तक इसे 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा की आप और आपकी बहन दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं. दूसरे ने सलाह दी की आपको सुरक्षा लेनी चाहिए ताकि लोग परेशान न करें. वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा की अब महाकुंभ में मोनालिसा फैमिली का क्रेज देखने को मिलेगा.
महाकुंभ की स्टार बन रहीं मोनालिसा और शिखा
महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी थीं, और अब उनकी बहन शिखा भी लाइमलाइट में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों बहनों को लेकर चर्चा और प्यार बढ़ता ही जा रहा है.