क्या आपने 1880s में खींची बिल्ली की तस्वीर देखी है? सोशल मीडिया पर बिल्ली की ऐसी ही एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये बिल्ली की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक है. हालांकि, इस तस्वीर को खींचने वाले या इसकी जगह के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर इस फोटो को reddit.com पर सितंबर 2017 में शेयर किया गया था. इस तस्वीर पर काफी संख्या में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. हालांकि, इसके बाद अलग-अलग लोग इस फोटो को शेयर करते रहे हैं.
जब चूहों से डरकर बेहोश हुई बिल्ली...
ट्विटर पर सुनील मेनन ने लिखा- बिल्लियों को पसंद करने वाले सभी लोगों के लिए... बिल्लियों की सबसे पहले खींची गई तस्वीरों में से एक.. 1880 से...
For all the cat people out there (am not one!)...one of the first photos of a #cat ever taken. From 1880.
Not yet #Caturday, still. pic.twitter.com/Dy7AmU9ypC
— Sunil Menon (@kazhugan) November 9, 2018
Reddit पर इस फोटो पर कई लोगों ने कमेन्ट किया है कि तब फोटो खींचना कितना मुश्किल हुआ करता था. क्या बिल्ली उतनी देर आराम से इतना खूबसूरत पोज देने के लिए स्थिर बैठी हुई थी?
एक दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्लियों ने भी बहुत लंबा सफर तय किया है. आज तो इंटरनेट पर रोज बिल्लियों की हजारों फोटो पोस्ट की जा रही हैं.