2024 में कई तरह के वीडियो और कहानियां वायरल हुए. फिर भी इनमें से कुछ ही ऐसे निकले जिनकी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही और ये स्टार बन गए. इनमें कुछ ने वायरल होने के लिए मनगढ़ंत कहानियां बनाई, तो कुछ अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहे.
2024 में सबसे ज्यादा जो शख्स सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम न्यूज चैनल और अखबारों तक में अपनी जगह बनाई और फिर इंटरनेट सनसनी बन गया उसका नाम है फर्जी आईपीएस मिथिलेश. इसने लोगों की सहानुभूति बटोर कर स्टार बनने के लिए खुद के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाई. लोगों को इसकी कहानी पर विश्वास भी हो गया था. इसने लोगों को पहले अपनी मासूमियत से काफी इमोशनल किया. फिर सोशल मीडिया पर छा गए. जब असलियत सामने आने लगी. तब पता चला कि ये सब सिर्फ वायरल होने का स्टंट था.
मिथिलेश ने 2 लाख देकर आईपीएस बनने की बताई थी मासूम कहानी
मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी पहने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब मिथिलेश ने बताया था कि कैसे एक शख्स ने उसे बेवकूफ बनाकर उससे दो लाख रुपये ले लिये और उसे ये वर्दी पहनाकर कहा कि अब तुम आईपीएस बन गए हो. बाद में पता चला ऐसा कुछ नहीं था. मिथिलेश ने खुद को वायरल करने के लिए ये सारी कहानी बनाई थी.
अभिनव अरोड़ा के वीडियो ने बना दिया उन्हें सोशल मीडिया स्टार
अभिनव अरोड़ा को लोग बाल संत भी कहते हैं. कई बार अलग-अलग सत्संगों और धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हुए इस बच्चे की रील वायरल हुई है. इस बच्चे के वीडियो को लोगों ने काफी ट्रोल किया. अपने इंटरव्यू और वीडियो की वजह से अभिनव सोशल मीडिया सनसनी बना हुआ है. अभिनव अरोड़ा के भक्ति के वीडियो, रामभद्राचार्य के मंच पर अभिनव के मौजूद होने का एक वीडियो, लॉरेंस विश्नोई पर धमकी देने के आरोप और कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराने की वजह से इसने काफी सुर्खियां बटोरीं.
अभिनव अरोड़ा का परिवार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. उनके पिता तरुण राज अरोड़ा कारोबारी, लेखक, वक्ता और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. अभिनव अरोड़ा का सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट है.
बिहार का टार्जन - राजा यादव
बिहार के बगहा के रहने वाले राजा यादव भी इस साल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पर रहे. इनकी फिटनेस वीडियो काफी वायरल हुए. इस वजह से यूजर्स ने इन्हें बिहार का टार्जन नाम दे दिया. इनके अद्भुत स्टैमिना की कहानी सुर्खियों में रही. बिहार के इस युवा को अब लोग 'बिहार का उसैन बोल्ट' कहने लगे हैं. राजा हर दिन 3000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं. राजा ने जब अपनी कड़ी ट्रेनिंग के वीडियो को शेयर किया तो वो सोशल मीडिया सनसनी बनकर उभरे. उनके वीडियो पर भी काफी वाद-विवाद होता रहा.
हिमांशु ने 96 लाख गेमिंग में हारने की बात कह बटोरी थी सहानुभूति
मिथिलेश की तरह ही हिमांशु मिश्रा ने भी खुद के बारे में झूठी कहानी बनाकर लोगों की सहानुभूति बटोरी और वायरल हो गया. सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया में भी हिमांशु की इमोशनल कहानी खूब चर्चा में रही. इस लड़के ने मीडिया के सामने खुद पर 96 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हारने की बात कही थी. उस वक्त लोग इसकी आपबीती सुन भावुक हो गए थे और इसका नाम और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बाद में पता चला कि ये सारी बातें झूठी थी और कई लोगों ने हिमांशु पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. यहां तक कि उसने अपने घर और पते के बारे में भी मीडिया ओर लोगों से झूठ बोला था.
सोशल मीडिया सनसनी बनी रशियन चायवाली
सोशल मीडिाय सनसनी के रूप में रूसी चायवाली या रशियन चायवाली ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, साल के अंत तक उनकी दुकान बंद होने की खबर भी सामने आई. कोलकाता की पापिया घोषाल ने नौकरी छोड़कर रशियन चायवाली के नाम से दुकान खोली थी. इनकी दुकान अपने अनोखे नाम के कारण काफी वायरल हुई. कुछ महीनों बाद आसपास के लोगों ने उनके पोशाक और अन्य चीजों को लेकर शिकायत की और उन्हें अपनी दुकान को बंद करना पड़ा.
छोटा राजपाल के साम से ये मासूम हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. जिस वजह से पूरे देश में इसे छोटा राजपाल के नाम से जाना जाने लगा. यूजर्स इस बच्चे को 'छोटा राजपाल' इसलिए कह रहे थे, क्योंकि इस बच्चे का बोलने का लहजा बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के मशहूर किरदारों से मिलता-जुलता है.बच्चे के इस मजेदार और मासूम अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है, और उन्हें फिल्म भूलभुलैया में राजपाल यादव के किरदार की याद दिला दी है.
फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटे पंडित का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बोलने का अंदाज इस किरदार को यादगार बना गया. आज भी सोशल मीडिया पर छोटे पंडित के मीम्स वायरल होते रहते हैं, और यह किरदार लोगों की नजरों में बना रहता है.