scorecardresearch
 

क्या एक हजार के नए नोट फिर होंगे आपके हाथ में? जानें- पड़ताल का सच

क्या एक बार फिर नोटबंदी होने वाली है, क्या दो हजार के नोट बंद होने वाले हैं? जी हां, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार दो हजार के नोटों को बंद करने जा रही है, उसकी जगह फिर से एक हजार के नोट चलन में आएंगे. इस वायरल खबर में कितना दम है, आजतक ने इसका वायरल टेस्ट किया.

Advertisement
X
वायरल टेस्ट
वायरल टेस्ट

Advertisement

क्या एक बार फिर नोटबंदी होने वाली है, क्या दो हजार के नोट बंद होने वाले हैं? जी हां, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार दो हजार के नोटों को बंद करने जा रही है, उसकी जगह फिर से एक हजार के नोट चलन में आएंगे. इस वायरल खबर में कितना दम है, आजतक ने इसका वायरल टेस्ट किया.

8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. जिसके बाद एक हजार और 500 के पुराने नोट बंद हो गए थे. पूरा देश लाइन में लग गया था. त्राहि-त्राहि मच गई थी. तब दो हजार रुपये और पांच सौ रुपये के नए नोट आए थे, जिसे पाने के लिए बैंकों और एटीएम के सामने कतारें लग गई थीं.

Advertisement

एक बार फिर देश में नकदी संकट का दौर शुरू हुआ है. बाजार से दो हजार के नोट करीब-करीब गायब हो गए हैं. दो हजार के नोटों की छपाई भी बंद हो गई है. जिसके चलते देश के तमाम राज्यों में कैश की किल्लत हो गई. एटीएम खाली चल रहे हैं. बैंक शाखाओं में भी कैश की कमी हो गई है.

दरअसल अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर नोटबंदी की खबरें फैल रही हैं. वॉट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं कि सरकार दो हजार के नोटों को बंद कर सकती है. साथ ही दो हजार रुपये की जगह 1 हजार रुपये के नए नोट आरबीआई जारी करेगी. ये खबर हमारे लिए बहुत अहम थी, लिहाजा हमने इसकी पड़ताल की.

चूंकि नए नोट जारी करने या फिर पुराने नोट बंद करने का फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लेता है, लिहाजा हमने आरबीआई के अफसरों से बातचीत की, आधिकारिक रूप से ईमेल करके उनका जवाब मांगा. वायरल खबरों के मुताबिक सरकार दो हजार के नोट बंद कर सकती है. वायरल खबर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है. आरबीआई अब 2 सौ और 5 सौ रुपये के नोटों की छपाई पर ज्यादा ध्यान दे रही है. वायरल खबर में ये भी कहा गया है कि सरकार अब एक हजार के नए नोट छापने की तैयारी में है. वायरल खबर के मुताबिक दो हजार के नोट बंद हो जाएंगे, एक हजार का नया नोट आएगा.  

Advertisement

बैंकों के विशेषज्ञों से बातचीत से एक बात साफ हो गई कि आरबीआई ने फिलहाल 2 हजार के नोटों की छपाई रोक रखी है. जो देश में कैश किल्लत की बड़ी वजह भी बनी. ये खबरें ऐसे वक्त में वायरल हुई हैं, जब देश में कैश का संकट चल रहा है और दो हजार रुपये के नोटों की जमाखोरी के आरोप लग रहे हैं, हमने अपनी पड़ताल में आरबीआई और बैंकों के विशेषज्ञों से बातचीत की.

आरबीआई के अफसर कैमरे के सामने बातचीत के लिए राजी नहीं हुए, लेकिन ईमेल से उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या दो हजार के नोट बंद करके एक हजार के नोट छापने की तैयारी की जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने जवाब में ये साफ कर दिया कि आरबीआई 2 हजार के नोट बंद नहीं करने जा रही है. एक हजार रुपये के नए नोट छापने की दूर-दूर तक कोई योजना नहीं है. दो हजार के नोटों की बंदी और एक हजार के नए नोटों के चलन की वायरल खबरें सिर्फ अफवाह हैं.

Advertisement
Advertisement