scorecardresearch
 

500-500 की गड्डियां हवा में उड़ाते दिखे किन्नर, हर तरफ नोट ही नोट! वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर 500-500 के गड्डियां उड़ाते किन्नरों का एक ग्रुप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. एक वायरल वीडियो में सभी एक दूसरे पर नोटों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
नोटों की गड्डियां उड़ाते दिखे किन्नर (सोशल मीडिया ग्रैब)
नोटों की गड्डियां उड़ाते दिखे किन्नर (सोशल मीडिया ग्रैब)

इंटरनेट पर इन दिनों कुछ वायरल हो जाता है. हालांकि, ऐसे कंटेंट में कुछ न कुछ यूनिकनेस जरूर होता, तभी लोग उसे एक बार देखने के ख्याल से जरूर रुकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ने इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

Advertisement

इस वीडियो में किन्नरों का एक समूह नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सभी किसी खास मकसद से जुटे हैं और कोई सामूहिक जश्न खत्म होने के बाद ये लोग सभी अपनी आमदनी का लेखा-जोखा कर रहे हैं और काफी उत्साहित हैं. 

500-500 रुपये की गड्डियां उड़ा रहे किन्नर
इस वीडियो में हर तरफ किन्नर और रुपये नजर आ रहे हैं. कोई रुपये लुटा रहा है, तो कोई रुपये गिन रहा है. कोई 10, 20 या 50 रुपये की गड्डियां नहीं, बल्कि 500-500 रुपये के नोट उड़ाए जा रहे थे. सभी किन्नर एक दूसरे पर कई-कई हजार रुपयों के नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर वायरल है वीडियो
इंस्टाग्राम पर @shaluchhabra65 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में कोई कैप्शन नहीं है. वीडियो के शुरुआत में कुछ लोग ढेर सारे नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं. एक बड़े से हॉल में कई किन्नर मौजूद हैं. कुछ किन्नर एक दूसरे को संबोधित करते हुए उनके नाम से 500- 500 रुपये के नोटों की गड्डियां लुटाते दिख रहे हैं. 

Advertisement

इस पोस्ट पर कई तरह की टिप्पणियां आई हैं. यूजर्स इन्हें इतने सारे पैसे उड़ाते देख हैरानी जता रहे हैं. एक ने लिखा है - हमारा देश बहुत गरीब है. दूसरे ने लिखा है बढ़िया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement