scorecardresearch
 

20 अजनबियों ने एक-दूसरे को चूमा, एक दिन में 20 लाख लोगों ने देखा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि 20 अजनबी एक दूसरे को किस कर रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

क्‍या आपको याद है कि आपने पहली बार किसे और कहां 'किस' लिया था? शायद यह वीडियो देखकर आपको भी अपना पहला किस याद आ जा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि 20 अजनबी एक दूसरे को किस कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, एक फिल्‍ममेकर ने पहली बार के किस करने से जुड़े सभी इमोशंस पर एक शॉर्ट फिल्‍म बनाई है. टाटिया पिलिवेया ने इसके लिए 20 अजनबियों को चुना और इन्‍हें किस करने की जिम्‍मेदारी सौंपी. इन अजनबियों ने पहली बार एक दूसरे को किस किया. इन्‍हें 'लिपलॉक' के अलावा कोई और निर्देश नहीं दिया गया.

हालांकि, यह टास्‍क आसान नहीं था. इसमें शामिल कई लोगों को बेहद हिचकिचाहट भी महसूस हुई. एक ने अपने पार्टनर से कहा, 'हम एक दूसरे को चूमने जा रहे हैं.' एक ने यहां तक कह दिया, 'क्‍या हम बत्तियां बुझा सकते हैं.' एक ने अपने पार्टनर से कहा, 'तुम्‍हारी आंखे बेहद खूबसूरत हैं.'

इसके बाद सारे अजनबी एक दूसरे को चूमने लगे. कई तो ऐसे लग रहे थे कि वो वाकई प्‍यार में डूब गए हैं. यह वीडियो ब्‍लैक एंड ह्वाइट शूट किया गया है. इसे एक ही दिन में 20 लाख से ज्‍यादा हिट्स मिल चुके हैं.

Advertisement

आप भी यह वीडियो देखिए.

)

Advertisement
Advertisement