स्टंट करने के शौकीन लोग कभी छोटे-मोटे स्टंट नहीं करते. उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि कुछ ऐसा करें जिससे लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं. ऐसा करते वक्त वे अपनी पूरी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं और कई बार जान का जोखिम भी उठाते हैं. इंटरनेट पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर
यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का है. ऊंचाइयों पर खड़े होकर स्टंट करते हुए लड़के का यह वीडियो देखने वालों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रहा है.
वीडियो में लड़का एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत के ऊपर लगे एंटीना की शीर्ष पर खड़ा दिख रहा है, जहां से देखना भी ऊंचाई के डर वालों के लिए मुश्किल होगा. यह 1435 फुट की ऊंचाई पर किया गया स्टंट है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और हर किसी के बस की बात नहीं है.
देखें वीडियो
वीडियो हेलीकॉप्टर के जरिये फिल्माया गया है, जो वीडियो में नहीं दिख रहा है. लड़का जुड़ी रस्सी को पकड़े एंटीना पर खड़ा है और बेखौफ स्टंट कर रहा है, जैसे उसकी यमराज से सेटिंग हो. कैप्शन में उसने खुद बताया कि वह कहां खड़ा है. जैसे ही वह सबसे ऊंची जगह पर पहुंचता है, हेलीकॉप्टर उसके बगल से गुजरता है, जो नजारे को और खतरनाक बना देता है.
हेलीकॉप्टर का कैमरा जब ऊंचाई से नीचे की ओर देखता है, तो आसपास की इमारतें छोटे चौकोर सिरे जैसी दिखती हैं.
वीडियो @livejn नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. @livejn के इंस्टा अकाउंट पर कई ऐसे स्टंट वीडियो हैं जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ऊंचाइयों पर स्टंट करने की उसकी काबलियत देखकर लगता है जैसे यह उसके बाएं हाथ का खेल है.