scorecardresearch
 

अकेली चिड़िया के खिलाफ एकजुट हुए उल्लू, घर में घुसी तो कर दिया अटैक- VIDEO

हाल में एक चिड़िया की धुनाई करते दो उल्लुओं का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दिख रहा कि कैसे अपने घोंसले और अंडों को बचाने के लिए उल्लू मिलकर घर में घुसपैठ कर रही चिड़िया को सबक सिखाते हैं.

Advertisement
X
उल्लुओं ने की चिड़िया की धुनाई
उल्लुओं ने की चिड़िया की धुनाई

कई बार जानवरों या पक्षियों के ऐसे वीडियो कैमरे में कैद हो जाते हैं जिन्हें देखकर यकीन होता है कि इनके अंदर भी इंसानों की तरह जलन या बदले की भावना होती है. दो उल्लुओं ने एक पक्षी से अपना घोंसला और अंडे बचाने के लिए जो किया उससे तो यही लगता है.
 
घोंसले में घुसने की कोशिश कर रही थी चिड़िया 
 
हाल में जंगली पक्षी कैस्ट्रल और दो जंगली उल्लुओं के बीच भयंकर लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो को एक साल पहले शेयर किया गया था लेकिन हाल में ये एक बार फिर से रेडिट पर शेयर हुआ तो चर्चाओं में आ गया.  वीडियो में दिखता है कि दो उल्लू एक रौशनदान जैसी जगह में बने घोंसले में बैठे है. वहीं एक जंगली कैस्ट्रल इस घोंसले में घुसने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

पटक- पटककर सिर और चोंच से खूब मारा

ये उल्लू अपने अंडे और घर को बचाने के लिए कैस्ट्रल को घोंसले में घुसने से रोकने की कोशिश करते हैं. तभी कैस्ट्रल अंदर घुस जाती है. बस यहीं वह सबसे बड़ी भूल कर देती है क्योंकि इसके बाद ये उल्लू इस चिड़िया को पकड़कर पटककर अपने सिर और चोंच से खूब मारते हैं. इस दो मिनट के वीडियो में लगभग एक से डेढ़ मिनट तक ये उल्लू कैस्ट्रल को जमकर सबक सिखाते हैं.

एक ने पकड़ा दूसरे ने की धुनाई

एक बार तो यह भी देखने को मिलता है कि एक उल्लू ने कैस्ट्रल को पकड़ा हुआ है और दूसरा उसकी धुनाई कर रहा है. ऐसा लगता है मानों इंसानों का गैंगवार चल रहा हो.

जितने खूबसूरत उतने घातक

ये दोनों उल्लू, चिड़िया का बुरा हाल कर देते हैं. चिड़िया जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलती है. सफेद रंग के काफी खूबसूरत इन उल्लुओं को देखकर इनके इतने उग्र होने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अपने घर में घुस्पैठ रोकने के लिए ये उल्लू इतने घातक हो गए थे कि कैस्ट्रल दोबारा उनके घोंसले में घुसने की भूल भी नहीं करेगी.

Advertisement

'कैस्ट्रल कह रही है- मैं तो मजाक कर रहा था'

ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो लोग इसपर शानदार कमेंट करने लगे. एक ने लिखा- साफ दिख रहा है कि किस तरह एक उल्लू ने चिड़िया को कंधे से पकड़ा हुआ है और दूसरा उसपर हमले कर रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा- कैस्ट्रल की चीख से लग रहा है कि मानो वह कह रही है- मैं तो मजाक कर रही थी.

 

Advertisement
Advertisement