एक लड़की ने 4 साल बाद अपनी नौकरी छोड़ दी. लड़की का कहना है कि उसकी महिला बॉस उसके बारे में अनाप-शनाप बातें कर रही थीं, तब उसने पूरी बातचीत सुन ली थी.
समंथा गार्सिया नाम की लड़की का कहना है कि उसने बॉस का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दिया. इसके बाद गार्सिया ने टिकटॉक पर भी वीडियो शेयर कर दिया जो वायरल हो गया है. वीडियो में एक महिला यह कहते हुए सुनाई देती हैं कि वह अनुभवहीन लोगों को काम सिखाकर परेशान हो गई हैं.
इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गार्सिया टिकटॉक वीडियो में कहती हैं कि वह ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकतीं जो उनके साथ आदर के साथ बात न करे.
गार्सिया ने वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा है कि उनके बॉस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह घटना के वक्त उनके पास ही खड़ी थी.
गार्सिया ने बताया कि वह पहले भी कंपनी के मालिक के साथ बॉस की शिकायत कर चुकी थीं. तब उन्हें जवाब मिला था कि वह बहुत ज्यादा सेंसिटिव हैं. गार्सिया ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी बॉस और मालिक से कहा था कि वह आदर चाहती हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
गार्सिया के बर्ताव की कई लोगों ने आलोचना की तो कुछ उनके समर्थन में उतरे हुए नजर आए. एक यूजर्स ने लिखा कि जो कुछ बॉस ने कहा वह कहीं से भी आपत्तिजनक नहीं है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि Wow... आपने स्टैंड लिया, कर्मचारियों के लिए इस तरह बात की. वहीं गार्सिया ने ये भी कहा कि कुछ लोगों ने कहा है कि इससे भविष्य में उसे नौकरी मिलने में दिक्कत होगी.