गुजरात के जूनागढ़ से तीन शेर और कछुए का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर जंगल का राजा एक छोटे से कछुए को अपना शिकार नहीं बना सका. कछुए ने बड़े धैर्य और समझदारी से काम लिया और दुनिया के सबसे खतरनाक जानवारों में एक शेर के मुंह से निकलकर जान बचाने में कामयाब हो गया. रोमांच कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नदी किनारे शेर कछुए को पकड़ लेता है. कछुआ अपनी जान बचाने के लिए सिर अपनी खाल के अंदर छुपा लेता है. बब्बर शेर कछुए को पलटने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन उसे पलट नहीं पाता.वहीं कछुआ भी खुद को बचाने की पूरी कोशिश में लगा रहता है. इसके बाद शेर कछुए को छोड़कर दूर बैठ जाता है. फिर दूसरा शेर आता है और कछुए को पकड़ने की कोशिश करता है. फिर कछुए की तरफ से कोई हरकत नहीं होती तो वो भी उसे छोड़ देता है.
जब शेर नहीं कर सके कछुए का शिकार
इसके बाद तीसरा शेर कछुए को मुंह में दबाकर 12 से 15 मिनट तक घूमता है. लेकिन कछुआ चुपचाप अपनी गर्दन दबाए खामोश रहता है. फिर यह शेर भी उसे मुंह से निकालकर बैठ जाता है. कुछ देर शांत रहने के बाद कछुआ धीरे-धीरे नदी की तरफ चला जाता है और उसकी जान बच जाती है. यह वीडियो गिर जंगल के कमलेश्वर डैम के पास का है.
वायरल वीडियो पर बोले अधिकारी:
इस वायरल वीडियो पर गिर जंगल के मुख्य अधिकारी डॉक्टर मोहन राम ने बताया कि जब वो जंगल में राउंड के लिए निकले थे. उस दौरान उन्होंने देखा कि तीन मेल शेर इधर उधर घूम रहे हैं. इस दौरान एक शेरनी की नजर मीठे पानी मे रहने वाले कछुए पर पड़ी. कछुआ पानी से बहार तट पर घूम रहा था. शेरनी पहले इसे काफी देर तक देखती रही और उसे लपकने की कोशिश करने लगी. लेकिन उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई. कछुए ने भी जान बचने के लिए अपना मुंह और पैर को शरीर के अंदर ले गया और खुद को बचाने में कामयाब रहा.
ये भी पढ़ें