क्या आपने कभी यात्रा के दौरान आपको अपने पसंदीदा नाश्ते को खाने की इच्छा हुई है? जवाब होगा, हां... और इसके लिए हम कई बार कितनी ही मशक्कत भी कर लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लोको पायलट नाश्ते में कचौरी खाने के लिए सवारियों से भरी ट्रेन को रोक देता है. ये घटना राजस्थान के अलवर स्थित एक रेलवे फाटक का है.
नाश्ते के लिए ट्रेन को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन की पटरियों के बीच ट्रेन का इंतजार कर रहा है. कुछ सेकंड बाद ट्रेन उस व्यक्ति के पास आकर रूकती है. इस दौरान वह व्यक्ति लोको पायलट को कचौरियों से भरा एक पैकेट देता है. पैकेट लेने के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हो जाती है.
@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @GMNWRailway @DRMJaipur @drm_dli
— NARENDRA KUMAR JAIN (@NarendraJainPcw) February 18, 2022
यह वीडियो एकwhatsappग्रुप के माध्यम से आज ओर अभी देखने को मिला है
क्या यह रेलवे नियमानुसार सही है अगर गलत है तो एक्शन लीजिए और सम्बंधित सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें@vishalmrcool @JAGMALSINGH_MON @vasudhoot pic.twitter.com/Tw5dtkozzn
इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां लोको पायलट के समर्थन में हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इसे गैर कानूनी बताया है.
रेलवे ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई
उधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने मामले में शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, दो गेटमैन और एक स्टेशन मास्टर सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें से लोको पायलट और सहायक लोको पायलट और दो गेटमैन समेत चार को रेलवे ने चार्जशीट भी जारी कर दी है.
आजतक से बात करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि हमें कुछ दिन पहले एक वीडियो के बारे में पता चला था, जिसमें गेटमैन लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को एक पैकेट सौंप रहा था. उन्होंने कहा कि हमने तुरंत उस मामले पर कार्रवाई की और संबंधित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और अनुशासनात्मक जांच बैठाई गई है. आगे बयानों और कारणों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें