इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर का एक बेहद फनी वीडियो देखने को मिला है, जिसमें बंदर सैलून पहुंचकर बड़े ही मजे से शेव करवा रहा है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इसे आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो के साथ रुपिन ने कैप्शन लिखा, ''अब लग रहे स्मार्ट.'' वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैलून में एक बंदर बड़े आराम से कुर्सी पर बैठा है और एक शख्स हाथ में ट्रिमर लेकर उसकी शेव बना रहा है.
बंदर ने इस दौरान नाई को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया. बल्कि चुपचाप बैठकर अपनी शेव बनवाई.
अब लग रहे SMART☺️☺️☺️👌👌👌
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
BEAUTY_PARLOUR☺️☺️😊@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @NaveedIRS @arunbothra @TheJohnAbraham pic.twitter.com/lCiy0tmqN0
वहीं, उसके आसपास कई लोग बैठे हुए हैं जो कि इस नजारे का मजा ले रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
Did any one else got feeling for clean shave or trim ???like I am heaving right now
— Shridhar (@Shridhar32) December 3, 2021
Super. Very interesting video
— Satya Narayana (@SatyaNa88987449) December 2, 2021
शैव अच्छे से होनी चाहिए क्यो कि आज मेरी शादी है l
— Ashok Dadhich (@AshokDadhich_) November 29, 2021
एक यूजर ने लिखा, ''क्या किसी और को भी शेव बनाने का मन कर रहा है? जैसे कि मुझे कर रहा है?.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शेव अच्छे से होनी चाहिए क्योंकि आज मेरी शादी है.'' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत ही मजेदार वीडियो.''
बंदर के ऐसे ही कई और भी वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें वे शरारत करते नजर आते हैं या फिर अपनी फनी हरकतों से लोगों का मन बहलाते हैं. ऐसे ही कुछ और भी वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
Enjoyment 🤣🤣🤣 Ghana Hard oo Monkey Dey Chop Gari Soakings pic.twitter.com/qholNJELya
— VERY GOOD BAD GUY🇬🇭 (@CAPTAINPLANETGH) December 2, 2021
I'm a monkey you can't catch me 🤣😜😺 pic.twitter.com/dCZehbFZIV
— Ahsan Ali (@AhsanAl06815970) December 2, 2021
I like the way they are concerned about their health basing on the way they are checking their hands after touching the phone.
— Outstanding (@outstandinding1) December 2, 2021
“Even monkeys are concerned about side effects when dealing with new things” pic.twitter.com/sDZ2u50IbO
एक वीडियो में आप बंदर को इंसानों की तरह खाना खाते देख सकते हैं. तो वहीं दूसरे वीडियो में एक बंदर पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. जबकि पानी में नीचे दो बाघ घात लगाए बैठे हैं. बंदर टहनी के साथ बार-बार नीचे आ रहा है और बाघ उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पकड़ नहीं पा रहे. वहीं, तीसरे वीडियो में तीन बंदर एक शख्स के साथ बैठे हुए हैं. वह शख्स एक-एक करके तीनों बंदरों को फोन दिखा रहा है और बंदर भी बड़े शौक से फोन को कभी देख रहे हैं, तो कभी उसे छू रहे हैं.