scorecardresearch
 

Video: जब शेव करवाने सैलून पहुंच गया बंदर, आराम से बनवाई दाढ़ी

सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बड़े ही आराम से सैलून में अपनी शेव बनवा रहा है. इस दौरान आस-पास बैठे लोग उसका वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
Photo- Twitter/@rupin1992
Photo- Twitter/@rupin1992
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेव करवाने सैलून पहुंचा बंदर
  • आराम से बैठकर बनवाई शेव
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर का एक बेहद फनी वीडियो देखने को मिला है, जिसमें बंदर सैलून पहुंचकर बड़े ही मजे से शेव करवा रहा है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इसे आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो के साथ रुपिन ने कैप्शन लिखा, ''अब लग रहे स्मार्ट.'' वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैलून में एक बंदर बड़े आराम से कुर्सी पर बैठा है और एक शख्स हाथ में ट्रिमर लेकर उसकी शेव बना रहा है.

बंदर ने इस दौरान नाई को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया. बल्कि चुपचाप बैठकर अपनी शेव बनवाई.

वहीं, उसके आसपास कई लोग बैठे हुए हैं जो कि इस नजारे का मजा ले रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''क्या किसी और को भी शेव बनाने का मन कर रहा है? जैसे कि मुझे कर रहा है?.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''शेव अच्छे से होनी चाहिए क्योंकि आज मेरी शादी है.'' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत ही मजेदार वीडियो.''

Advertisement

बंदर के ऐसे ही कई और भी वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें वे शरारत करते नजर आते हैं या फिर अपनी फनी हरकतों से लोगों का मन बहलाते हैं. ऐसे ही कुछ और भी वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

एक वीडियो में आप बंदर को इंसानों की तरह खाना खाते देख सकते हैं. तो वहीं दूसरे वीडियो में एक बंदर पेड़ की टहनी से लटका हुआ है. जबकि पानी में नीचे दो बाघ घात लगाए बैठे हैं. बंदर टहनी के साथ बार-बार नीचे आ रहा है और बाघ उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पकड़ नहीं पा रहे. वहीं, तीसरे वीडियो में तीन बंदर एक शख्स के साथ बैठे हुए हैं. वह शख्स एक-एक करके तीनों बंदरों को फोन दिखा रहा है और बंदर भी बड़े शौक से फोन को कभी देख रहे हैं, तो कभी उसे छू रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement