scorecardresearch
 

Video: बच्चे ने मरोड़ा खड़ी स्कूटी का 'कान', पीछे बैठे पिता धड़ाम से गिरे

महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लापरवाही के चलते शख्स स्कूटी से गिर गया. दरअसल, हादसे से ठीक पहले शख्स किसी से बातों में लगा हुआ था. तभी स्कूटी के लेगस्पेस पर खड़े छोटे बच्चे ने एक्सीलेटर को घुमा दिया और शख्स धड़ाम से नीचे जा गिरा.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अपनी ही लापरवाही के चलते शख्स स्कूटी से गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटी पर बैठा है. वहीं, उसके साथ एक छोटा बच्चा भी है जो कि स्कूटी की लेग स्पेस पर खड़ा है. शख्स इस दौरान किसी से बात करने लगता है कि तभी बच्चा स्कूटी के एक्सीलेटर को घुमा देता है. फिर स्कूटी जाकर दीवार में घुस जाती है और स्कूटी पर बैठा शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

Advertisement

शख्स के गिरते ही घर से लोग निकलकर बाहर आते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी से नीचे गिरने के बाद शख्स घबरा जाता है और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है. यह पूरी घटना घर के पास लगे कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

बताया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का है. कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा- स्कूटी पर बच्चा बैठा हो तो इंजन जरूर बंद करना चाहिए.

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- न तो हेलमेट लगा रखा है और बच्चे के साथ स्कूटी को चालू ही कर रखा है. ये वीडियो सभी के लिए एक सबक है. एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी गलतियां ही आए दिन बड़े हादसों का कारण बनती हैं.

Advertisement
Advertisement