सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक एसयूवी गाड़ी दूसरी तरफ से आ रही अन्य गाड़ी से टकरा जाती है. फिर थोड़ी ही देर में वही एसयूवी उछलकर जगुआर कार की छत पर जा गिरती है. गनीमत ये रही कि इस घटना में सड़क क्रॉस कर रहे एक शख्स की जान बाल-बाल बच गई.
यह घटना अमेरिका के इंडियानापोलिस नामक जगह की है. 17 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे एक कपल अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में रेड लाइट चालू हो गई. उसी दौरान यह घटना घटी. दोनों की गाड़ी के डैशबोर्ड में कैमरा लगा था जिसमें ये पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है.
यह वीडियो इतना दिमाग हिलाने वाला है कि जो भी इसे देख रहा है वह दंग रह जा रहा है. 30 सेकंड के इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़क पर रेड लाइट चालू होते ही सामने से एक एसयूवी गाड़ी आती दिखाई दे रही है. वह गाड़ी थोड़ी तेज गति से चल रही होती है. लेकिन तभी बाएं तरफ से भी एक अन्य गाड़ी को वीडियो में आता देख सकते हैं. तेज गति होने के कारण दोनों ही गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं.
इस दौरान एक शख्स भी जेब्रा क्रॉसिंग से रास्ता पार कर रहा होता है. उसकी जान इस दुर्घटना में बाल-बाल बची है. यदि वह थोड़ा सा भी पीछे होता तो उसकी जान जा सकती थी. यही नहीं, इस एक्सीडेंट में एसयूवी गाड़ी को इतनी जोर से टक्कर लगी होती है कि वह पीछे से आ रही जगुआर गाड़ी की छत पर उछलकर गिर जाती है. इस वीडियो को वायरल हॉग नामक यूट्यूब चैनल ने 22 नवंबर को शेयर किया है.