scorecardresearch
 

जब Xylo SUV पर बाघ ने कर दिया अटैक... Anand Mahindra ने शेयर किया VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर अपने जबड़े से SUV कार के बंपर को खींच रहा है. टाइगर कार को करीब 3 से 4 फीट तक अपने जबड़े से खींच लेता है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.

Advertisement
X
बाघ ने पीछे खींच ली Xylo SUV
बाघ ने पीछे खींच ली Xylo SUV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर ने कार को 3 फीट तक पीछे खींचा
  • महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर अपने जबड़े से SUV कार के बंपर को खींच रहा है. टाइगर कार को करीब 3 से 4 फीट तक अपने जबड़े से खींच लेता है. कार में बैठे लोगों में उत्साह और डर का मिला जुला असर दिखाई दे रहा है. इस बीच कार का बंपर भी पूरी तरह से टूट गया. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं.

Advertisement

टाइगर ने SUV को जबड़े से पकड़कर पीछे खींचा 

आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट किया, 'यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क पर थेप्पकाडु के पास देखा गया. वीडियो में जिस कार को बाघ खींच रहा है, वह जाइलो (Mahindra Xylo) है.  इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह इसे चबा रहा है. शायद मेरी तरह वह भी मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस हैं.' सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है. बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे. जो टाइगर की इस हरकत को देखकर रोमांचित हो रहे थे. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार की बैटरी अचानक डिस्चार्ज हो गई थी. जिसके वजह से वो स्टार्ट नहीं हो रही थी. वहां से पास से गुजर रहे कुछ टूरिस्ट ने इस वीडियो को शूट किया था. इसे आनंद महिंद्रा ने अभी शेयर किया है. 

Advertisement

वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं

इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह तरह के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. बता दें, कारोबारी आनंद महिंद्रा अपने इस अनोखे मिजाज के लिए जाने जाते हैं. वो अकसर इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement