सोशल मीडिया फॉलोअर्स (Social Media Followers) बढ़ाने और चर्चा में आने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. ऐसा हाल के कुछ समय में ज्यादा देखने तो मिला है. इस दौरान कई लोगों की तो जान भी चली गई है. हाल में ही बिकिनी में ट्रैवल करने के कारण एक लड़की खासा चर्चा में रही. इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या इतनी बढ़ी कि वो अपनी पॉपुलैरिटी संभाले नहीं संभाल पा रही.
वहीं दूसरी ओर ऐसे भी बहुत से लोग देखे गए, जो वीडियो बनाने के दौरान मौत के मुंह में समा गए. कई को चालान भरना पड़ा. जबकि कुछ तो ऐसे भी थे, जिन्होंने हरे भरे जंगलों को ही आग के हवाले कर दिया. चलिए ऐसे ही टॉप 6 वीडियो देख लेते हैं-
मेट्रो में तौलिया बांधकर आया युवक
ये लड़का दिल्ली मेट्रो में तौलिया बांधकर आ गया. इसने अपना नाम मोहित गौहर बताया है और इंस्टाग्राम पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वीडियो में लड़के को तौलिया बांधकर घूमते हुए देखा जा सकता है. उसने चलती मेट्रो में ऐसा किया. आसपास मौजूद लोग इस दौरान शख्स को देखकर हंसने लगते हैं. ये लड़का लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए मेट्रो में पहले भी ऐसा ही कर चुका है. कई बार इसने मॉल में भी इसी तरह के प्रैंक किए.
लाल मिर्च से कपड़े बनाकर पहने
ये लड़का सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. कपड़ों की वजह से इसकी तुलना उर्फी जावेद तक से हो रही है. एक वीडियो में लड़के ने लाल मिर्च से कपड़े बनाकर पहन लिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लड़के ने अपना नाम तरुण बताया है. ये बर्तन से लेकर प्लास्टिक तक से कपड़े बनाकर पहन चुका है.
कार से स्टंट कर रहे थे लड़के
वायरल वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है. इसमें दो लड़के गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते दिख रहे हैं. बाद में पुलिस ने इन पर कार्रवाई की और 28 हजार रुपये का चालान काट दिया. वीडियो में युवक मारुति सुजुकी ऑल्टो कार में खिड़की पर बैठे थे. ये सब एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार में किया गया. एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसने नोएडा की ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया. उसने लिखा, 'नोएडा पुलिस संज्ञान में ले. एक्सप्रेसवे पर कुछ लड़के स्टंट और फोटोग्रॉफी कर रहे हैं, वो अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.' इसके बाद मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया.
Noida police संज्ञान में ले Express वे पर कुछ लड़के stunt और फोटोग्रॉफी कर रहे हैं वो अपनी और दूसरों की jaan को ख़तरे में डाल रहे हैं @noidapolice @noidatraffic @aajtak @CP_Noida @coprajaneesh @dmgbnagar pic.twitter.com/qstCfnvCpV
— Atul tyagi Sultanpuria (Noida) (@atul_noida) February 5, 2023
छत से गिरकर लड़के की मौत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइंस कॉलेज के एक छात्र की छत से गिरने के कारण मौत हो गई. ये लड़का उस वक्त रील बना रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया. उसकी सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हो गई. गिरने से ठीक पहले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें छात्र को उसके साथी कहते हैं, 'तू हल्का है, तेरे वजन से छत नहीं टूटेगी.' इस छात्र की उम्र 20 साल के करीब बताई गई. छात्र बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ रहा था. दोस्तों के साथ ही किराए पर रह रहा था. जब कॉलेज खत्म हुआ, तो सभी दोस्त रील बनाने के लिए शाम 5 बजे कॉलेज की छत पर आ गए.
इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने का शौक साईंस काॅलेज बिलासपुर के बीएससी सेकंड ईयर के छात्र 22 वर्षीय आशुतोष साव के लिए मौत का सबब बन गया।छत की छज्जे पर आशुतोष चलते रहा,चार दोस्त हंसते रहे मगर इन्हें क्या पता था कि इनके दोस्त को चार कंधों पर आखिरी सफ़र के लिए ले जाया जाएगा। pic.twitter.com/lx2ZfBwd9h
— Alok Shukla (@AlokShu1974) March 17, 2023
जंगल में लगा दी भीषण आग
पाकिस्तान में मॉडल्स समेत कुछ टिकटॉकरों पर आरोप लगा कि उन्होंने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जंगलों में आग लगा दी. इस घटना के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो में एक पाकिस्तानी मॉडल गाउन पहने नजर आई, जबकि बैकग्राउंड में जंगल आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ लोग आग लगाते हुए दिखाई दिए. इन लोगों की खूब आलोचना की गई. इन्होंने कुछ अलग करने के चक्कर में इस हरकत को अंजाम दिया था.
This is a disturbing & disastrous trend on Tik Tok! Young people desperate 4 followers are setting fire to our forests during this hot & dry season! In Australia it is lifetime imprisonment for those who start wildfires. We need to introduce similar legislation @WildlifeBoard pic.twitter.com/RGMXnbG9f1
— Rina S Khan Satti (@rinasaeed) May 17, 2022
बिकिनी पहनकर करने लगी ट्रैवल
ये लड़की बीते कुछ समय से वायरल है. वजह ऐसी है, जो किसी ने सोची भी न हो. यह दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर ट्रैवल करती है. इसके लिए बाकायदा उसे पिंक लाइन पर बैन कर दिया गया है. लेकिन वो ब्लू लाइन पर आसानी से ट्रैवल कर लेती है. लड़की का कहना है कि वह अपनी आजादी के लिए ऐसा कर रही है, न कि फेमस होने के लिए. हालांकि उसका वीडियो वायरल होने से पहले इंस्टाग्राम पर 2600 फॉलोअर्स थे, लेकिन अब 36 हजार हो गए हैं.
One shld wear whtever they want bt there r some places not meant for certain clothes. #Bikini's aren't for #Metros. Ur thoughts❓#delhimetro #delhimetrogirl #Delhi #Delhi #Metro #Viral #viralvideo #ViralVideos #viralTiktok #viral2023 #BreakingNews #Trending #TrendingNow pic.twitter.com/XMsOU5AMNC
— Alok Katyayan (@AlokKatyayan619) April 6, 2023
कई मामलों में पुलिस ने संज्ञान लिया है. बाकायदा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार चेतावनी दिए जाने के बावजूद ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही.