scorecardresearch
 

'हाय गर्मी... ये तो वासेपुर का सीन लग रहा', मैदान पर भिड़े कोहली-गंभीर तो सोशल मीडिया पर छाए फनी Memes

Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: मैदान के बीच में ही कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए. नौबत बीच-बचाव की आ गई. साथी खिलाड़ियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया. इस गरमागरम बहस की तपिश सोशल मीडिया पर भी महसूस की गई. ट्विटर पर हैशटैग Kohli Vs Gambhir ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement
X
कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर हुई नोकझोंक (फोटो- ट्विटर)
कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर हुई नोकझोंक (फोटो- ट्विटर)

IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर... ये दो नाम सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वजह है, बीते दिन (1 मई) दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक. मैदान के बीच में ही कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए. नौबत बीच-बचाव की आ गई. साथी खिलाड़ियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया. इस गरमागरम बहस की तपिश सोशल मीडिया पर भी महसूस की गई. ट्विटर पर हैशटैग Kohli Vs Gambhir ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement

ट्विटर हो या फेसबुक क्रिकेट फैन्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. किसी ने कहा- क्रिकेट का मैदान, युद्ध का मैदान बन गया, तो किसी ने इसे IPL इतिहास का बेहद बुरा एक्सपीरियंस बताया. आइए नजर डालते हैं सोशल मीडिया रिएक्शन पर... 

दरअसल, 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2023 का 43वां मुकाबला खेला गया. इस मैच की विजेता रही RCB. उसने 18 रन से LSG को हरा दिया. मैच के दौरान गर्मागर्मी का माहौल पहले से ही था, खत्म होने के बाद ये अपने चरम पर पहुंच गया. क्योंकि, आमने-सामने थे दिल्ली के दो लड़के. कोहली और गंभीर के बीच हुई इस जुबानी जंग को पूरी दुनिया ने टीवी पर लाइव देखा. 

 

Advertisement

दोनों का गुस्सा इस लेवल का था कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं था. ऐसे में फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामले को शांत कराया. गौतम और विराट कोहली की ये तीखी बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गंभीर और कोहली के बीच ऐसी नौबत आई है. 2013 में भी दोनों को RCB और KKR के बीच हुए मैच के दौरान लड़ते हुए देखा गया था. उस वक्त गंभीर KKR की टीम से खेल रहे थे. अभी वो LSG के मेंटर हैं. फिलहाल, दोनों को ही लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. 
 
एक यूजर ने लिखा- ग्राउंड पर ऐसा माहौल मानो किसी मोहल्ले की लड़ाई चल रही हो. दूसरे ने लिखा- दिल्ली के लड़के आमने-सामने हों तो मामला गर्म होगा ही. 

तीसरे ने लिखा- जितनी सुर्खियां लो स्कोरिंग मैच ने नहीं बटोरीं, उससे ज्यादा कोहली और गंभीर की लड़ाई ने बटोर लीं. चौथे ने कहा- लगता है गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग की चल रही है. 

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा- हाय गर्मी... मारपीट होते-होते बच गई. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर छिड़ा  संग्राम. 

गौरतलब है कि मैच में विवाद के बाद कोहली, गंभीर और नवीन उल पर जुर्माना लगा है. दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पााया गया है. कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा तो वहीं, नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगा है. 

विराट ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की, जिसमें उन्होंने लिखा- हम जो भी कुछ सुनते हैं, वे विचार होते हैं, तथ्य नहीं. और हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं. विराट ने इस कोट के नीचे मार्कस ऑरेलियस का नाम लिखा है. 

 

जब मैदान में भिड़े कोहली और गंभीर, जानें क्या है मुद्दा...

Advertisement
Advertisement