scorecardresearch
 

'जानेमन, क्यों पीछे पड़ गए आप...' विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के लिए बनाया जवाबी VIDEO, क्या है मामला?

Scam Exposed Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी और विवेद बिंद्रा के बीच जारी ये विवाद आठ दिन पहले शुरू हुआ था. जब संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर कहा कि उन पर वीडियो हटाने का दबाव डाला जा रहा है.

Advertisement
X
विवेक बिंद्रा ने वीडियो में संदीप माहेश्वरी को दिया जवाब (तस्वीर- यूट्यूब)
विवेक बिंद्रा ने वीडियो में संदीप माहेश्वरी को दिया जवाब (तस्वीर- यूट्यूब)

यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही. अब विवेक बिंद्रा ने माहेश्वरी के लिए जवाबी वीडियो बनाया है. जिसमें वो बार बार उन्हें जानेमन कहते हैं. बता दें, यूट्यूबर और मोटिवेशन स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर आठ दिन पहले एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं. दोनों उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. लेकिन इससे इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

इनमें से एक लड़का कहता है कि 'बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं.' वो बताते हैं कि कोर्स खरीदने के बाद उन्हें इसे एक प्रोडक्ट के तौर पर आगे दूसरे लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है. इस पर संदीप माहेश्वरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि ये स्कैम रुकना चाहिए.

उन्होंने फिर यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट किया. यहां उन्होंने कहा कि उन पर वीडियो को हटाने का दबाव डाला जा रहा है. कुछ लोग उनके घर भी आए. इसके बाद पूरे मामले में विवेक बिंद्रा का एंट्री हुई. उन्होंने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती दे दी.

फिर माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर एक के बाद एक कई पोस्ट किए. इन सबके जवाब में बिंद्रा ने अब एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो संदीप माहेश्वरी को बार बार जानेमन कहते दिखाई देते हैं. वो कहते हैं कि माहेश्वरी उनके पीछे ही पड़ गए. 

Advertisement

इस वीडियो में विवेक बिंद्रा कहते हैं, 'आपने स्कैम बोला, मैं आपको जवाब देता हूं. आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा. लोग आपको इतना प्यार करते हैं, उसका कैसे भी आप फायदा उठा लोगे? आप स्कैम कह रहे दूसरी साइड तो पूछ लेते जानेमन.

यही तो कह रहा हूं आपसे. आपकी जगह, आपकी टीम सवाल कर लेना मुझसे. आपके लोग, मैं अकेला बैठूंगा आप सवाल करना. मैं आपको जवाब देता हूं.' इसके बाद बिंद्रा हाथ जोड़ते हुए बोलते हैं, 'भाई आपसे रिक्वेस्ट है. कभी भी ऐसा काम मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की जीविका असुरक्षित हो जाए.

यहां सर्विस के लिए हमारी बहुत बड़ी टीम है. कहीं भाग गया क्या मैं? यहीं खड़ा हूं. जिस चीज की आप शिकायत कर रहे हैं, वो मैं मई में बंद कर चुका था. क्योंकि अगर थोड़े से भी लोगों का दिल दुखा है, मई-जून में सब बंद कर चुका था वो. आज प्रोडक्ट पर काम कर रहा हूं. जानेमन स्कैम हों, तो क्या 12 विश्व रिकॉर्ड बन जाते हैं?' 

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेरी तारीफ भी हुई लेकिन आपने एडिट करके सब हटा दिया. आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था. इसलिए आपने स्कैम डाला, तो 50 लाख पर चला गया.

Advertisement

वो कहते हैं, 'भाई क्यों? एक बार सवाल कर लेते. क्यों पीछे पड़ गए आप? अगर किसी ने पूछा कि उसको कोर्स पसंद नहीं आया तो आपने पूछा नहीं कि कितना कोर्स अटेंड किया था? मेरा आपसे कोई झगड़ा नहीं है. ' 

Live TV

Advertisement
Advertisement