Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दुनियाभर के लोग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक, Russia-Ukraine War को खत्म करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट एनालिन मैककॉर्ड (AnnaLynne McCord) ने एक वीडियो जारी कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर ऐसी बात कह दी कि वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं.
34 वर्षीय मैककॉर्ड ने यूक्रेन पर हमले के बाद राष्ट्रपति पुतिन के लिए वीडियो संदेश जारी किया. वीडियो में उन्होंने एक कविता पढ़कर रूसी राष्ट्रपति से रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने की गुजारिश की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'प्रिय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत अफ़सोस है कि मैं तुम्हारी मां नहीं थी. अगर मैं तुम्हारी मां होती तो तुम्हें बहुत प्यार करती..'
तो पुतिन का जीवन कैसे अलग होता...
एक्ट्रेस AnnaLynne McCord ने बताया कि पुतिन का जीवन कैसे अलग होता, अगर वह उनकी मां होतीं. वो कहती हैं- 'अगर मैं तुम्हारी मां होती तो दुनिया अच्छाई से भरी होती, इतनी हंसी और खुशी होती कि कुछ भी नुकसान नहीं होता.' मैककॉर्ड आगे कहती हैं- 'अगर मैं तुम्हारी मां होती तो तुम्हें अन्याय, हिंसा, आतंक, अनिश्चितता से बचाने के लिए मर मिटती.'
Dear Mister President Vladimir Putin… pic.twitter.com/LbDFBHVWJf
— AnnaLynne McCord (@IAMannalynnemcc) February 24, 2022
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
अमेरिकी एक्ट्रेस के इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो पर हजारों की संख्या में यूजर्स ने रिएक्ट किया है. कई लोग एक्ट्रेस की कविता पर भड़क गए हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने कविता की सराहना भी की है. एक यूजर ने लिखा- 'युद्ध के समय ऐसी कविताओं का कोई औचित्य नहीं है.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'पहल अच्छी है.'
Omg she did one about Derek Chauvin too holy hell https://t.co/JqJ2HMrdJr
— Guacsnotglocks (@guacsnotglocks) February 25, 2022
Sad day for me, too. I will never make anything this funny.
— Bridget Phetasy (@BridgetPhetasy) February 24, 2022
— Goiabada Guy (@Goiabadaguy) February 25, 2022
ignore the haters, queen. don't let them stop you from pouring your heart out.
— KnowNothing (@KnowNothingTV) February 24, 2022
This isn't going to help.
— Captain LatAm 🚛🚜🐊 (@TweetsJoaquin) February 24, 2022
It's only going to make people angry at you, especially if they are directly affected by the invasion.
I'm sorry. You look like you have a good heart.
Unfortunately, the way you have been taught to see the world is utterly wrong.
कई यूजर्स ने कहा- 'ये युद्ध पुतिन ने शुरू किया है, अब समझाने से क्या फायदा.' तो कई ने कहा- 'ये काल्पनिक परिस्थितियों के बारे में सोचने का सही समय नहीं है.' AnnaLynne McCord के इस वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.