scorecardresearch
 

'खरबों रुपये की संपत्ति के मालिक', राजा की तरह जिंदगी जीते हैं राष्ट्रपति पुतिन

Russia-Ukraine War के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में हैं. इस युद्ध के जरिए वे दुनिया के बीच अपनी ताकत का इजहार भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
Photo: Vladimir Putin/Getty
Photo: Vladimir Putin/Getty
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुर्खियों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
  • बेहद लग्जरियस है पुतिन की लाइफस्टाइल

रूस और यूक्रेन में युद्ध कई दिनों से जारी है. यूक्रेन में पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. कई जानकार रूस-यूक्रेन युद्ध को तीसरे विश्व युद्ध की आहट के रूप में भी देख रहे हैं. इसकी वजह से पूरी दुनिया में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चर्चा के केंद्र में आ गए हैं.

Advertisement

पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त पुतिन पर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के जरिए व्लादिमीर पुतिन दुनिया में अपनी ताकत का इजहार भी कर रहे हैं. व्लादिमीर पुतिन की गिनती पहले भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में होती रही है. इस मौके पर आइए जानते हैं व्लादिमीर पुतिन से निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन बेहद लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. 2018 में, फोर्ब्स ने अरबों की अनुमानित संपत्ति के साथ पुतिन को दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया था. 

हाल ही में अमेरिका के निचले सदन (United States House of Representatives) की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि संभवत: पुतिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. पेलोसी ने ये बात तब कही थी जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की ओर से मॉस्को पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा कर रही थीं. 

Advertisement

74 अरब का घर, 741 करोड़ का शिप!

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर में छपी खबर के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति 'Putin's Palace' के नाम से जानी जाने वाली 74 अरब रुपये की आलीशान महल और 741 करोड़ रुपये के Superyacht के साथ तमाम महंगी संपत्तियों के मालिक हैं. उनके Superyacht में बेडरूम, स्विमिंग पूल और हेलीपैड आदि बने हैं. 

( Image: DW News/Youtube)

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, पुतिन का ये महल रूस के काला सागर तट पर है, इसमें एक संगमरमर का स्विमिंग पूल है, जिसे ग्रीक देवताओं की मूर्तियों से सजाया गया है. एक वाइन सेलर, एक थिएटर और पोल डांसिंग के लिए क्लब जैसी जगह भी इस महल में है. हालांकि, पुतिन ने खुद के इस महल के मालिक होने से इंकार किया था. 

( Image: Inside Edition/Youtube)

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता रहा है कि उनके पास 19 और घर हैं. साथ ही 58 विमान और हेलीकॉप्टर, 700 कारें और 3 करोड़ रुपये तक की दर्जनों महंगी घड़ियों का क्लेशन भी पुतिन के पास है. वो विदेशी पालतू जानवरों के रखने के भी शौकीन हैं, जिसमें बोरिस नामक एक बाघ भी शामिल है, जिसे उन्होंने 2015 में लाइव टीवी पर जंगल में छोड़ दिया था. 

वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए, हेज फंड मैनेजर बिल ब्राउनर ने अनुमान लगाया था कि पुतिन की संपत्ति लगभग 200 बिलियन अमरीकी डॉलर (खरबों रुपये) है. उनके महल में ऐसी-ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद ही किसी अन्य घर में हों. हालांकि, असल में पुतिन की कुल संपत्ति कितनी है, इसको लेकर रहस्य बरकरार है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement