गूगल मैप्स आमतौर पर ट्रैवलिंग में काफी मददगार साबित होता है, लेकिन कभी-कभी यह आपके अनुभव से कुछ खास जगहें मिस करवा सकता है, जो आपकी यात्रा को और भी खास बना सकती थीं. कुछ ऐसा ही कहानी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय व्लॉगर 'एजे' के साथ हुई. एजे, जो अपने ट्रेवल व्लॉग के लिए अच्छी-खासी फॉलोइंग रखते हैं, अपने अनोखे और रोमांचक सफर को व्लॉग के जरिये दुनिया तक पहुंचाते हैं.
वह अपनी यात्रा के दौरान एक ऐसी अनदेखी जगह पर पहुंच गया, जिसका लोकेशन गूगल मैप्स पर भी नहीं दिख रहा था. इस सफर में उसे एक लोकल शख्स से इस रहस्यमयी जगह की जानकारी मिली,और उसने वहां जाने का फैसला किया.
व्लॉगर 'एजे' ने इस पर व्लॉग बनाकर कहा कि अगर वह उस लोकल शख्स की बात पर भरोसा नहीं करता और सिर्फ गूगल मैप्स पर निर्भर रहता, तो शायद वह इस अनोखी जगह को कभी नहीं देख पाता. यह जगह इतनी छुपी हुई है कि इसे गूगल मैप्स पर भी नहीं ढूंढा जा सकता.
देखें वीडियो...
एजे ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे उन्हें इस बीच के बारे में एक लोकल महिला से जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान उस महिला ने उन्हें बताया कि यह जगह आपका दिमाग हिला देगी, लेकिन इसे किसी भी सामान्य रास्ते से नहीं तलाशा जा सकता. एजे कहते हैं कि आमतौर वो अनजान लोगों की सिफारिशों पर भरोसा नहीं करते, लेकिन इस बार उन्होंने महिला की बात मानकर उस बीच को खोजने का फैसला किया.
जैसे ही एजे उस अनजानी बीच पर पहुंचे, उन्होंने उसे 'जादुई' बताया. यह जगह इतनी खूबसूरत थी कि उन्होंने तय किया कि वह इस बीच पर 'स्किनी डिपिंग' करेंगे. उन्हें लगा कि शायद उन्होंने अपनी मौत से पहले पूरी करने वाली 100 चीजों की लिस्ट में एक चीज पूरी कर ली है.
एजे का यह व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं, और कई लोगों ने इस अनदेखी जगह को 'जन्नत जैसी' बताया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा-कितना शानदार है ये! बहुत जलन हो रही है... यह आइलैंड वाकई बेहद खूबसूरत है. साथ ही आपकी कहानी सुनाने की कला को भी सलाम। आपने पूरी बात को इतनी सुंदरता और सम्मान के साथ पेश किया कि कुछ भी गलत या भद्दा नहीं लगा.
क्या होती है 'स्किनी डिपिंग'
एजे ने बताया की इस बीच पर उन्होंने स्किनी डिपिंग भी की. स्किनी डिपिंग के मायने यानी बिना कपड़ों के पानी में तैरना, चाहे वह स्विमिंग पूल हो, नदी हो, या समुद्र. कई देशों में यह केवल कानूनन अनुमति के अनुसार ही किया जा सकता है.