scorecardresearch
 

वड़ा पाव विक्रेता ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 20 हजार रुपये

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुंबई के एक बड़ा पाव विक्रेता ने 20 हजार रुपये का दान दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने बुधवार को मंगेश अहिवाले के इस कदम की तारीफ में ट्वीट किया.

Advertisement
X
मंगेश अहिवाले ने दिया दान
मंगेश अहिवाले ने दिया दान

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुंबई के एक बड़ा पाव विक्रेता ने 20 हजार रुपये का दान दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने बुधवार को मंगेश अहिवाले के इस कदम की तारीफ में ट्वीट किया.

Advertisement

मानवता के लिए बड़ा कदम
फडनवीस ने ट्वीट किया, ‘ मानवता के लिए एक बड़ा उदाहरण प्रदर्शित करते हुए एक वड़ा पाव विक्रेता मंगेश ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 20 हजार रुपये का योगदान दिया.’

दिन भर की कमाई दान
उन्होंने कहा, ‘ 11 अक्टूबर को उसने घोषणा की थी कि वह दिन की पूरी कमाई सूखा प्रभावित किसानों के लिए दान दे देगा. उस दिन उसने 12 रुपये का वड़ा पाव पांच रुपये में बेचा.’

संवेदनशीलता की सराहना
मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा कि वे इस कदम से बेहद प्रभावित हुए हैं और समाज के लिए विक्रेता की संवेदनशीलता की सराहना करते हैं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement