महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुंबई के एक बड़ा पाव विक्रेता ने 20 हजार रुपये का दान दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने बुधवार को मंगेश अहिवाले के इस कदम की तारीफ में ट्वीट किया.
मानवता के लिए बड़ा कदम
फडनवीस ने ट्वीट किया, ‘ मानवता के लिए एक बड़ा उदाहरण प्रदर्शित करते हुए एक वड़ा पाव विक्रेता मंगेश ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 20 हजार रुपये का योगदान दिया.’
In a great gesture of humanity,a wada pav seller Mangesh Ahiwale met & contributed ₹20000/- for CM Relief Fund (1/n) pic.twitter.com/QmO6BVcoP0
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 2, 2015
दिन भर की कमाई दान
उन्होंने कहा, ‘ 11 अक्टूबर को उसने घोषणा की थी कि वह दिन की पूरी कमाई सूखा प्रभावित किसानों के लिए दान दे देगा. उस दिन उसने 12 रुपये का वड़ा पाव पांच रुपये में बेचा.’
On 11th October, he announced that he will donate complete earnings from that day towards relief measures for drought hit farmers. (2/n)
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 2, 2015
संवेदनशीलता की सराहना
मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा कि वे इस कदम से बेहद प्रभावित हुए हैं और समाज के लिए विक्रेता की संवेदनशीलता की सराहना करते हैं.
For this he sold wada pav for ₹5/-instead of ₹12/-that day. I appreciate his sensitivity towards society.Really touched by his kindness(3/3)
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 2, 2015
इनपुट- भाषा