scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए रेस्टोरेंट में की ऐसी हरकत, वेट्रेस ने लिया जबरदस्त बदला

एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के आगे खुद को अमीर दिखाने के लिए रेस्टोरेंट में कुछ ऐसा किया कि उन्हें सर्व कर रही वेट्रेस को गुस्सा आ गया. वेट्रेस ने फिर ऐसा बदला लिया कि लोग उसकी तारीफ करने लगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty)

कई बार लोग गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रेंड को दिखाने के लिए ज्यादा ही खर्च कर देते हैं. एक शख्स ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के आगे दिखावा करने के लिए एक रेस्टोरेंट में कुछ ऐसा ही किया लेकिन बदले में उसके साथ जो हुआ वह मजेदार है. रेडिट के जरिए एक रेस्टोरेंट की एक वेट्रेस ने पूरा किस्सा बताया. 

Advertisement

'सबसे महंगी वाइन मंगाई'

उसने बताया कि उसके रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए एक शख्स ने सबसे बढ़िया क्वालिटी की वाइन मंगवाई. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कुछ महंगा मंगाने को कहा. वह इतनी कंफ्यूज हो गई कि उसने लगभग सबकुछ मंगा लिया. वहीं जब कपल ने खाना खा लिया और बिल पे करने का समय आया तो शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- मेरे साथ रहते हुए तुम्हें कभी पे करने की जरूरत नहीं है और उसने जोश में पेमेंट के लिए मुझे क्रेडिट कार्ड दे दिया.

'दे दी 8 हजार रुपये की टिप'

बिल पे करते हुए अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के आगे खुद को अच्छा और अमीर दिखाने के लिए $289 ( 23,837 रुपये ) पर $100 (8,248 रुपये) की टिप दे दी. उसने मुझे शुक्रिया कहा. इतनी बड़ी टिप के लिए मैंने भी शुक्रिया किया. उसने कहा- शुक्रिया की जरूरत नहीं है, मुझे पता है वेटर स्टाफ कितनी मुश्किल से और कितना कम कमाता है. इसके बाद कपल बाहर निकल गया.

Advertisement

'बहाना बनाकर आया और टिप वापस ले गया'

वेट्रेस ने आगे लिखा- लेकिन शख्स थोड़ी ही देर में कार की चाबी भूल जाने की बात कहकर वापस आया. उसने पीछे देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके पीछे नहीं आई है और वह तुरंत मुझसे बोला- 100 डॉलर की टिप लौटाओ, मैं बस 20 डॉलर दूंगा. मैं तो बस अपनी गर्लफ्रेंड के आगे दिखावा कर रहा था. मुझे ये बात बहुत बुरी लगी. मैंने कहा- आप अपनी टिप कम करना चाहते हैं. क्या ये ठीक है? उसे कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने कहा मुझे पैसे वापस चाहिए. मुझे पैसे लौटाने पड़े.

'मुझे कुछ तो करना था...'

उसने आगे लिखा- मुझे बहुत गुस्सा आया. मैं उसकी गर्लफ्रेंड को हर हाल में उसका असली चेहरा दिखाना चाहती थी. मुझे कुछ तो करना था. मैं दौड़कर उसके पीछे गई. वह पार्किंग लॉट से निकल रहा था और पार्किंग मीटर चेक कर रहा था. मैं उसके बगल में कार में बैठी उसकी गर्लफ्रेंड को हाथ दिया. मैं दौड़कर गई और मैंने उसकी गर्लफ्रेंड के सामने उससे कहा- सर टिप चेंज करने के लिए आपको दोबारा साइन करने होंगे. उसके चेहरे का रंग ही उड़ गया. 

'उसकी गर्लफ्रेंड हैरान रह गई'

शख्स ने जवाब दिया- क्या कह रही हैं लगता है आप किसी और को ढूंढ रही हैं. इसपर मैंने साफ कहा- सर आपने 100 डॉलर की टिप को अभी 20 डॉलर कर दिया, मैं उसकी बात कर रही हूं. उसने कहा-जो भी है लाओ नई रसीद पर साइन कर दूं. उसकी गर्लफ्रेंड उसका ये रूप देखती रह गई. मैंने अपना बदला ले लिया.

Advertisement

'अब दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा'

महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. ज्यादातर लोगों ने उसकी तारीफ की. किसी ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही करना चाहिए, वहीं किसी और ने कहा- अब ये आदमी दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा.

 

Advertisement
Advertisement