scorecardresearch
 

ईमानदारी हो तो ऐसी, 51 साल पहले खोए पर्स को पुलिस ने मालिक को लौटाया

ग्रेट बेंड पुलिस विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हाल ही में एक नागरिक ने पुलिस विभाग को एक वॉलेट (पर्स) सौंपा था. इस पर्स में अधिकारियों को एक सामाजिक सुरक्षा कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई आइटम मिले. हालांकि लाइसेंस की समय सीमा 1974 में ही समाप्त हो गई थी.

Advertisement
X
51 साल पहले खोया था पर्स
51 साल पहले खोया था पर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 51 साल पहले गुम हुआ वॉलेट शख्स को मिला
  • 1970 में अमेरिकी शख्स ने खोया था अपना वॉलेट, पुलिस ने लौटाया

अमेरिका के कंसास में ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली है जिसे जानकर आप भी वाह कह उठेंगे. दरअसल 51 साल पहले यानी की 1970 में गायब हुए एक पर्स को पुलिस ने उसके मालिक को लौटा दिया. 

Advertisement

ग्रेट बेंड पुलिस विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हाल ही में एक नागरिक ने पुलिस विभाग को वॉलेट (पर्स) सौंपा था. इस पर्स में अधिकारियों को एक सामाजिक सुरक्षा कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई आइटम मिले. हालांकि लाइसेंस की समय सीमा 1974 में ही समाप्त हो गई थी.

विभाग ने कहा कि अधिकारी वॉलेट के मालिक से संपर्क करने में सक्षम थे, जो अब लॉरेंस कान में रहता है. पर्स मिलने के बाद उसके मालिक ने खुश होते हुए पुलिस को बताया कि उसने 1970 के दशक की शुरुआत में अपना वॉलेट खो दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक जब उस व्यक्ति ने सुना कि 50 साल पहले गुम हुआ उसका वॉलेट मिल गया है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बताया कि उस पर्स को खुद अपने हाथों से बनाया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement