scorecardresearch
 

विदेशी नागरिक का बटुआ झपटा, उसमें थे 5.70 लाख रुपए

दक्षिण मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात शख्स कथित रूप से एक दक्षिण कोरियाई नागरिक का बटुआ झपटकर भाग गया जिसमें 5.70 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा थी.

Advertisement
X
Wallet
Wallet

दक्षिण मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात शख्स कथित रूप से एक दक्षिण कोरियाई नागरिक का बटुआ झपटकर भाग गया जिसमें 5.70 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी रवींद्र शिसवे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे 50 साल के दक्षिण कोरियाई नागरिक चांग हुन हो डीएनडी रोड पर स्टेशन की ओर जा रहे थे. इस दौरान वह अपने कैमरे से ऐतिहासिक स्मारकों के फोटो खींच रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने उनके ट्राउजर से बटुआ निकाल लिया और जब तक चांग को कुछ पता चलता वह उसे लेकर भाग गया.

शिसवे के मुताबिक, बटुए में 4500 डॉलर और 5400 दक्षिण कोरियाई मुद्रा थी जिसका भारतीय मूल्य 5.70 लाख रुपए है. इसके अलावा बटुआ में उनके क्रेडिट कार्ड और पहचान पत्र भी थे.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित को न तो धमकी दी गई और न ही कोई नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'हम आरोपी का पता लगाने में जुटे हैं. संदेह है कि उसके साथ दो साथी थे.'

Advertisement
Advertisement