scorecardresearch
 

'मेरी ख्वाहिश थी गिरफ्तार होना', लड़की को अरेस्ट करने के बाद हैरान हुई पुलिस

लड़की ने बताया कि उसकी बचपन से ख्वाहिश थी कि एक दिन पुलिस उसे गिरफ्तार करे. इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसने नियम तोड़कर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई और जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो रुकी नहीं.

Advertisement
X
पुलिस ने लड़की को किया अरेस्ट (फोटो- Monroe County Police)
पुलिस ने लड़की को किया अरेस्ट (फोटो- Monroe County Police)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की को कोर्ट में किया जाएगा पेश
  • पूछताछ में किया हैरान कर देने वाला खुलासा

एक 19 साल की लड़की को ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब पुलिसवालों ने उससे पूछताछ की तो वे हैरान रह गए. दरअसल, लड़की का कहना था कि उसने खुद ही गिरफ्तार होने के लिए ट्रैफिक रूल्स को तोड़ा था. 

Advertisement

पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी बचपन से ख्वाहिश थी कि एक दिन पुलिस उसे गिरफ्तार करे. इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसने नियम तोड़कर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई और जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो रुकी नहीं. बाद में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा है. हाल ही में यहां रहने वाली 19 साल की जानिया डगलस (Janiya Shaimiracle Douglas) को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के कारण गिरफ्तार किया गया. जानिया पर तेज रफ्तार में और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने का आरोप लगा. इतना ही नहीं जब पुलिसवाले उसे रोकने की लिए दौड़े तो वो अपनी गाड़ी भगाने लगी. हालांकि, आगे चलकर उसे पकड़ लिया गया. 

'गिरफ्तार होने की तमन्ना थी...' 

Monroe County Sheriff Office के एक पुलिस अधिकारी ने जब लड़की से पूछताछ की तो सच्चाई जानकर वो हैरान रह गए. अधिकारी का कहना था कि लड़की ने उनसे कहा कि पुलिस के हाथों गिरफ्तार होना उसकी हाईस्कूल के दिनों से ही ख्वाहिश थी.

Advertisement

अपनी इसी तमन्ना को पूरा करने के लिए जानिया ने 12 मई को ट्रैफिक रूल तोड़ दिया और पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकी. NBC Miami ने बताया कि लड़की ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि हाईस्कूल के बाद से गिरफ्तार होना उसकी बकेट लिस्ट में था.

फ़ेसबुक पोस्ट

फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए लड़की को जेल भेज दिया है. 14 जून को उसे मुनरो काउंटी की अदालत में पेश किया जाएगा. इस अजीबोगरीब घटना को पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया है. कई यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि इतनी छोटी उम्र में किसी की तमन्ना जेल जाने की कैसे हो सकती है?  

Advertisement
Advertisement