scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हूं: राधिका आप्टे

अभिनेत्री राधिका आप्टे जिनकी हाल ही में 'मांझी- द माउंटेन मैन' और 'कौन कितने पानी में' फिल्में रिलीज हुई हैं. उनसे के खास बातचीत के कुछ अंश पेश हैं.

Advertisement
X
अभिनेत्री राधिका आप्टे
अभिनेत्री राधिका आप्टे

अभिनेत्री राधिका आप्टे जिनकी हाल ही में 'मांझी- द माउंटेन मैन' और 'कौन कितने पानी में' फिल्में रिलीज हुई हैं. उनसे के खास बातचीत के कुछ अंश पेश हैं.

Advertisement

पानी का प्रयोग खुद कितना करती हैं?
पाने का प्रयोग बहुत कम करती हूं. चाय में करती हूं, हाथ वगैरह धोने में काफी आलसी हूं.

खाना पकाती हैं?
जी, मैं खाना बना लेती हूं. मैं केक बहुत अच्छे बनाती हूं. मैं मिठाइयां और ग्रिल्ड फूड भी बना लेती हूं.

फिल्म 'कौन कितने पानी में' किस किरदार को किया है आपने?
जी, मैंने पारो का किरदार निभाया था जो निचले गांव की लड़की थी और एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके अपने गांव वालों की सहायता करती है.

आपके लिए पिछले 2-3 साल काफी अलग रहे हैं ?
सच बताऊं मैं, तो पिछले सब साल अहम थे. मेरा डेढ़ साल से फिल्म पर फोकस शिफ्ट हुआ है. उसके पहले फोकस कहीं और था.

एक तरफ 'मांझी' और दूसरी तरफ 'कौन कितने पानी में' कर रही थी आप, समय कैसे मैनेज कर रही थी ?
बस सो नहीं पा रही थी (हंसते हुए), प्रमोशन में भी काफी वक्त जा रहा था. लेकिन मैनेज कर रही थी. मुझे लगता है शूटिंग से भी ज्यादा मुश्किल है प्रमोशन करना.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करना मुश्किल था, खबरों के मुताबिक एक एक्ट्रेस ने उनके साथ फिल्म में करीबी सीन करने से मना कर दिया था ?
नवाज बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं. मैं एक एक्टर हूं, मुझे हर तरह का किरदार निभाना चाहिए, अगर मेरे सामने एक प्रोफेशनल एक्टर है तो मुझे कोई भी सीन करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मेरे लिए सबके साथ नियम एक से होने चाहिए. स्क्रिप्ट के लिए जो डिमांड है, वो मैं करना चाहूंगी.

अभी फिल्मों का चयन करते वक्त किन्हीं बातों का ख्याल रखती हैं ?
पहले मेरे पास चॉइस कम थी, अब चयन करने के लिए ज्यादा है. मेरे लिए एक्टर डायरेक्टर स्क्रिप्ट मायने रखती है.

कोई बायोपिक करना चाहेंगी?
जो भी मेरे पास आएगा, मैं जरुर करुंगी. मगर दिमाग में ऐसा कोई किरदार अभी तक तो नहीं आया है.

कोई ऐसा बॉलीवुड का स्टार जिसके साथ आप पानी पीना चाहे?
(हंसते हुए) चाय तो सुना था, पानी के बारे में पहली बार सुन रही हूं. बहुत ही अनोखा सवाल है. जो भी समंदर के पास रहने वाला होगा, उसके यहां जरूर पानी पीयूंगी.

अच्छा कोई एक्टर जिसके साथ काम करने का सपना था ?
सच्ची बहुत से स्टार्स हैं, मुझे रणबीर कपूर का काम काफी पसंद है. उनके साथ काम जरूर करना चाहूंगी.

Advertisement

अभी आप रजनीकांत के साथ भी फिल्म करने जा रही हैं ?
खुद को भाग्यशाली समझती हूं, जब प्रोड्यूसर ने रजनीकांत से पूछा की एक नई लड़की है जो आपके अपोजिट ली जा रही है, तो रजनी सर ने कहा, 'मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, आपने जो भी तय किया है वो अच्छा ही होगा. इस बात को सुनकर मैं काफी खुश हुई.

Advertisement
Advertisement