scorecardresearch
 

गिरफ्तारी से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स, नीचे पुलिस 24 घंटे तक करती रही इंतजार!

Man Climbed up on Tree: शिकायत मिलने के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस टीम उस वक्त परेशान हो गई, जब वह शख्स पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. लाख मिन्नतें करने के बाद भी वह पेड़ से उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ. 

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- Youtube/ABC7
फोटो क्रेडिट- Youtube/ABC7
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस के आते ही पेड़ पर चढ़ गया शख्स
  • मां को धमकी और प्रेमिका को पीटने का आरोप

Man Climbed up on Tree: अमेरिका में एक शख्स पर अपनी प्रेमिका को पीटने और मां को धमकी देने का आरोप लगा. लेकिन शिकायत मिलने के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस टीम उस वक्त परेशान हो गई, जब वह शख्स पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. लाख मिन्नतें करने के बाद भी वह पेड़ से उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ. 

Advertisement

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शख्स पेड़ पर ही चढ़ा रहा. इस दौरान पेड़ के नीचे खड़े पुलिसवाले उससे नीचे उतरने की अपील करते रहे. पेड़ पर चढ़ा शख्स नीचे नहीं आने की जिद करते हुए बार-बार चिल्लाता रहा- "अब दुनिया देख रही है". 

मामला न्यूयॉर्क शहर का है, जहां अपनी मां को धमकी देने के आरोपों के बाद पुलिस एक 44 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी. पुलिस को शिकायत मिली थी कि उसने एक सप्ताह पहले 50 वर्षीय अपनी प्रेमिका के साथ भी मारपीट की थी. 

लेकिन इससे पहले कि अधिकारी आरोपी व्यक्ति को पकड़ पाते, वह अपने घर की छत पर चढ़ गया. यहां से फिर वह छत से लगे करीब 30 फुट लंबे पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ पर चढ़ते ही वह चिल्लाने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात तक आरोपी व्यक्ति पेड़ पर ही चढ़ा रहा. पुलिस द्वारा उसे उतारने की सारी कोशिशें नाकाम गईं. पुलिस उसे बुधवार को पकड़ने पहुंची थी. 

Advertisement

पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के मूड में थी

वहीं इस मामले में पड़ोसी सैंड्रा डी ने कहा कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के मूड में थी. जबकि आरोपी हिंसक नहीं है. हालांकि, वह नीचे आने के मूड में नहीं लगता क्योंकि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है. पड़ोसी ने दावा किया कि पुलिस और सुधार अधिकारियों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था, जब वह दो साल के लिए जेल गया था. 

Advertisement
Advertisement