scorecardresearch
 

सुष्मिता से नहीं, ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी शेनीरा से निकाह करेंगे वसीम भाई

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कमेंटेटर वसीम अकरम ने मेलबर्न की शेनीरा थॉम्पसन से सगाई कर ली है. वसीम ने अपने लॉन्ज रूम में घुटनों पर बैठकर ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी को प्रपोज किया.

Advertisement
X
वसीम अकरम और उनकी मंगेतर शेनीरा
वसीम अकरम और उनकी मंगेतर शेनीरा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कमेंटेटर वसीम अकरम ने मेलबर्न की शेनीरा थॉम्पसन से सगाई कर ली है. वसीम ने अपने लॉन्ज रूम में घुटनों पर बैठकर ऑस्ट्रेलियन ब्यूटी को प्रपोज किया.

Advertisement

पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट रह चुकी 30 साल की शेनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. अब पाकिस्तान ही उनका घर होगा.

शेनीरा ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का बेहद रोमांटिक मौका था. उन्होंने बताया कि वसीम ने उनसे पूछा कि उनका 'ड्रीम प्रपोजल' कैसा होगा. इस पर शेरेना ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें एक निजी जगह पर प्रपोज किया जाए.

सगाई के बाद अकरम ने कहा कि उन्होंने कभी दूसरी शादी के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन दोबारा प्यार पाकर वह खुश हैं.

47 साल के वसीम 2011 में पहली बार शेनीरा से मेलबर्न में मिले थे.

अकरम की पहली बीवी हुमा की 2009 में मौत हो गई थी. इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ उनके अफेयर की चर्चा थी. यहां तक कि दोनों की शादी की अटकलें भी लगाई जा रही थीं.

Advertisement
Advertisement