scorecardresearch
 

अर्थ आवर पर कंडोम कंपनी का कपल्स को संदेश

29 मार्च को अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. स्थानीय समयानुसार भारत शनिवार शाम 8:30 से 9:30 बजे के बीच बत्तियां बुझाकर पर्यावरण संरक्षण की इस वैश्विक मुहिम में शामिल होगा. कंडोम निर्माता कंपनी 'ड्यूरेक्स' ने कपल्स को इस दिशा में प्रोत्साहित करने और अपनी व्यस्त जिंदगी से बाहर निकलकर कुछ समय एक-दूजे के वास्ते बिताने के लिए एक क्रिएटिव अभियान शुरू किया है.

Advertisement
X
कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स का अनोखा विज्ञापन
कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स का अनोखा विज्ञापन

29 मार्च को अर्थ ऑवर मनाया जा रहा है. स्थानीय समयानुसार भारत शनिवार शाम 8:30 से 9:30 बजे के बीच बत्तियां बुझाकर पर्यावरण संरक्षण की इस वैश्विक मुहिम में शामिल होगा. कंडोम निर्माता कंपनी 'ड्यूरेक्स' ने कपल्स को इस दिशा में प्रोत्साहित करने और अपनी व्यस्त जिंदगी से बाहर निकलकर कुछ समय एक-दूजे के वास्ते बिताने के लिए एक क्रिएटिव अभियान शुरू किया है.

Advertisement

#TurnOffToTurnOn अभियान के तहत उसने एक वीडियो जारी की है. वीडियो में कई कपल दिख रहे हैं. लेकिन वो सभी साथ होते हुए भी मानसिक रूप से अलग-अलग दिख रहे हैं. आपको वीडियो में दिखेगा कि कोई ब्रेकफास्ट कर रहा है, कोई टीवी देख रहा है, कोई शॉपिंग कर रहा है, दुल्हा-दुल्हन गाड़ी में बैठे हैं. लेकिन इन सबमें आपको एक बात कॉमन दिखेगी. सभी अपने-अपने गैजेट्स में व्यस्त हैं. वह अपने साथी के साथ शारीरिक रूप से मौजूद हैं लेकिन मानसिक रूप से नहीं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'I can't help myself' गाना बज रहा है.

वीडियो का अंत होता है एक रोमांटिक सीन के साथ. जैसे ही अर्थ ऑवर के शुरू होते ही दुनिया भर में बत्तियां बुझने लगती हैं वैसे ही ये कपल भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भूलकर लाइट ऑफ कर देते हैं और एक-दूसरे के प्यार में खो जाते हैं.

Advertisement

इस क्रिएटिव वीडियो को अभी तक 63 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement